बच्चे का जन्म उसकी माता के लिए भी दूसरा जन्म माना जाता है. गर्भावस्था के नौ महीने और उसके बाद बच्चे के जन्म की प्रक्रिया माता के शरीर को शारीरिक व दिमागी तौर पर कमजोर बना देती है. ऐसे में योग आसन उनकी काफी मदद कर सकते हैं. नई माताओं के लिए उपयोगी योगाभ्यासों के बारे में विमल योग की संस्थापक तथा एमए योगाचार्य, योग विशेषज्ञ रिंकी आर्या ने विशेष जानकारियां ETV भारत सुखीभवा की टीम के साथ साझा की.
कौन से योगासन कर सकते हैं मदद
योगाचार्य रिंकी आर्या बताती हैं कि ऐसी महिलाएं, जिन्होंने हाल ही में शिशु को जन्म दिया हो, उनके लिए योग बहुत मददगार साबित हो सकता है. शरीर की थकान दूर कर स्फूर्ति लाने, कमर दर्द, कंधों तथा शरीर के अन्य हिस्सों में होने वाले दर्द से आराम देने, शरीर में रक्त संचार बनाने तथा शरीर को स्वस्थ रखने में योग आसन बहुत मदद करते हैं.
लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि जब भी आसनों का अभ्यास प्रारंभ किया जाए वह किसी प्रशिक्षित व्यक्ति के दिशा निर्देशन में ही होना चाहिए. जच्चाओं के लिए उपयोगी कुछ आसन इस प्रकार है.