राइटर्स क्रैम्प समस्या न्यूरोलोजी तथा ऑर्थोपेडिक दोनों से जुड़ी है. जिसमें हमारी उंगलियों की कार्यक्षमता पर तो असर पड़ता ही है, साथ ही संबंधित मांसपेशियां भी क्षतिग्रस्त हो जाती है. यहां तक की समस्या गंभीर हो जाने पर चिकित्सक सर्जरी की सलाह देते है. लेकिन जानकार बताते है की यदि समस्या के संज्ञान में आते ही फिजियोथेरेपी चिकित्सा की मदद ली जाए, तो समस्या को काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता है. राइटर्स क्रैम्प क्या है तथा क्यों होता है, इस बारे में ETV भारत सुखीभवा को जानकारी देते हुए साइकोथेरेपिस्ट, योग प्रशिक्षक तथा वैकल्पिक चिकित्सा व्यवसायी डॉ. जान्हवी कथरानी ने इस रोग में फिजियोथेरेपी के फायदों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी.
क्या है राइटर्स क्रैम्प डिसऑर्डर?
डॉ. जान्हवी बताती है की राइटर्स क्रैम्प को आम तौर पर फोकल हैंड डिस्टोनिया (एफएचडी) तथा इडीओपेथिक मूवमेंट डिसऑर्डर भी कहा जाता है. यह उंगलियों से लेकड़ हाथों की मांसपेशियों को प्रभावित करता है, जिससे उंगलियों को काम करने में काफी समस्या होती है. रोग के प्रारंभ में रोगी को उंगलियों तथा कलाई में एक प्रकार की दुर्बलता महसूस होती है. इसके अतिरिक्त रोगी के हाथ में कंपन, दर्द युक्त कंपन तथा कई बार दर्द भरे कड़ेपन के साथ ही उंगलियों के जमने जैसी समस्याएं भी सामने आने लगती है. यहां तक की कई बार रोगी को उंगलियों में अस्थाई पक्षाघात जैसी अवस्था भी महसूस होती है, जो स्क्रीवेनर पालसी कहलाता है.
राइटर्स क्रैम्प तथा फिजियोथेरेपी
राइटर्स क्रैम्प डिसऑर्डर में स्थिति गंभीर होने पर चिकित्सक सर्जरी की सलाह देते है, लेकिन डॉ. जान्हवी बताती है की यदि समस्या की शुरुआत से ही ध्यान दिया जाए तथा फिजियोथेरेपी की मदद ली जाए, तो सर्जरी की आशंका को काफी हद तक कम किया जा सकता है. फिजियोथेरेपी पद्धती में विभिन्न ट्रीटमेंट के द्वारा रोगी की उंगलियों और कड़ी हो चुकी हाथों की मांसपेशियों को लचीला बनने का प्रयास किया जाता है. साथ ही मांसपेशियों की मजबूती पर भी काम किया जाता है, जिससे ऐठन के दौरे पड़ने पर होने वाले दर्द में कुछ हद तक कमी आ सके. साथ ही हमारी मांसपेशियां ऐठन के दौरान होने वाले दर्द के सहने के काबिल बन सके.
डॉ. जान्हवी बताती है की फिजियोथेरेपी सिर्फ सर्जरी से पहले ही मददगार नहीं होती है, बल्कि सर्जरी के बाद भी मांसपेशियों और अंगों को पुनः पहले जैसी अवस्था में लाने तथा उनके कार्य करने की सामान्य क्षमता को लौटाने में मदद करती है.
राइटर्स क्रैम्प में मददगार फिजियोथेरेपी तकनीक
- दर्द निवारक साधन