हैदराबाद: वीगन डाइट या वीगनिज़्म लाइफस्टाइल आज के समय में दुनियाभर में काफी ट्रेंडी हैं. कई राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय सेलिब्रिटी बड़े गर्व से खुद को वीगन घोषित कर चुके हैं. ना सिर्फ जानकार बल्कि वीगनिज़्म जीवनशैली तथा वीगन आहार का पालन करने वाले लोग भी मानते हैं कि इसके ना सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक स्वास्थ्य को काफी लाभ मिलते हैं. वीगन डाइट या वीगनिज़्म लाइफस्टाइल के बारे में आम जन में जागरूकता फैलाने तथा आहार के लिए पशु क्रूरता पर नियंत्रण तथा पशु अधिकार जैसे मुद्दों की तरफ लोगों का ध्यान आकर्षित करने के उद्देश्य से दुनिया भर में हर साल 1 नवंबर को विश्व वीगन दिवस/ विश्व शाकाहारी दिवस तथा पूरे नवंबर माह को वीगन माह के रूप में मनाया जाता है. World Vegan Day . World Vegan Month 2023 . World Vegan Day 1 november 2023
उद्देश्य तथा इतिहास :मांसाहार दुनिया के सभी हिस्सों में प्रमुखता से खाया जाने वाला आहार है. वहीं शाकाहार की बात भी करें तो पौधों व खेती से मिलने आहार के साथ गाय-भैंस या कुछ अन्य जानवरों से मिलने वाला दूध, दूध से बनने वाला दही, घी या पनीर जैसे खाद्य पदार्थ(डेयरी प्रोडक्ट) शाकाहार में ही गिने जाने जाते हैं. आमतौर पर लोगों में यह धारणा है ना सिर्फ मांसाहार बल्कि डेयरी उत्पाद भी शरीर को बेहतर प्रकार का तथा बेहतर मात्रा में पोषण देते है.
लेकिन वीगन जीवनशैली का पालन करने वाले लोग मानते हैं कि यदि सिर्फ पेड़-पौधों या खेती से मिलने वाले आहार तथा उत्पादों का जरूरी मात्रा मे सेवन या इस्तेमाल किया जाय तो यह बगैर किसी जीव जन्तु को नुकसान पहुंचाए शरीर की पोषण की कमी को पूरा कर सकते हैं. वहीं इसके स्वास्थ्य, समाज,पर्यावरण व वातावरण को बेहतर फायदे भी मिलते हैं. इसी सोच को आमजन तक पहुंचाने की कोशिश करने, वीगन डाइट से जुड़े भ्रमों को दूर करने, आहार के लिए जानवरों के साथ क्रूरता को कम करने तथा इससे जुड़े अन्य खास तथ्यों को लेकर लोगों को जागरूक करने जैसे उद्देश्यों के साथ हर साल World Vegan Day दुनियाभर में मनाया जाता है.
गौरतलब है कि सबसे पहले 1 नवंबर 1994 को यूके वीगन सोसाइटी की 50 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में World Vegan Day मनाया गया था. इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष द्वारा हर साल 1 नवंबर को विश्व वीगन दिवस के रूप मनाये जाने का निर्णय भी लिया गया था. जिसके बाद से हर साल 1 नवंबर को विश्व वीगन दिवस/विश्व शाकाहार दिवस तथा नवंबर माह को वीगन माह के रूप में माना जाता है.
इस अवसर पर पूरे महीने वीगन मूवमेंट पर प्रकाश डालने, वीगन आहार के बारे में तथा वीगन जीवन शैली के बारे में सही तथ्यों, नियम व अन्य जरूरी बातों के बारें में लोगों को जागरूक करने तथा पशुओं के खिलाफ होने वाली क्रूरता तथा उसके समाज व पर्यावरण पर प्रभाव के बारे में चर्चा करने के लिए चर्चाओं, गोष्ठियों, वीगन उत्पादों का प्रमोशन जैसे विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. गौरतलब हैं कि वीगन सोसायटी तथा फार्म पशु अधिकार आंदोलन से जुड़े लोग इस महीने को " पशुओं के प्रति करुणा और समझ का महीना " भी कहते हैं .
क्या है वीगन आहार
वीगन एक ऐसी शाकाहारी डाइट है जिसमें पशु या उससे प्राप्त होने वाले किसी भी प्रकार आहार जैसे दूध, अंडा, मांस, पनीर या मक्खन आदि को खाने में शामिल नहीं किया जाता है. इस डाइट में जमीन में होने वाली खेती व पेड़ पौधों से मिलने वाले होल फूड व रॉ फूड (कच्चा आहार) तथा तथा स्टार्च युक्त आहार जैसे साबुत अनाज, दालें, सूखे मेवे व बीज, फल तथा सब्जियां आदि शामिल होते हैं.