टीबी या ट्यूबरक्लोसिस को हमारे देश में क्षय रोग या तपेदिक के नाम से भी जाना जाता है. टीबी महामारी के कारण कई शताब्दियों से दुनिया भर में बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी जान गंवाई है. वहीं आधुनिक चिकित्सक में प्रगति के बावजूद आज भी बड़ी संख्या में लोग इस बीमारी के नाम से भी डरते हैं . चूंकि ज्यादातर मामलों में यह संक्रामक होती है ऐसे में इससे पीड़ित लोगों को आमतौर पर समाज से अलगाव का सामना भी करना पड़ता है. World Tuberculosis Day 2023 .
TB / तपेदिक को दुनिया के अधिकांश हिस्सों में विशेषकर विकासशील देशों में एक गंभीर महामारी माना जाता है. जिससे हर साल लगभग डेढ़ मिलियन लोगों की मौत हो जाती है. आमजन में इस रोग, इसके प्रकारों व इसके इलाज को लेकर जागरूकता फैलाने तथा इसके इलाज के लिए नए अनुसंधानों व इस दिशा में कार्य करने के लिए लोगों व संस्थाओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से हर साल वैश्विक स्तर पर 24 मार्च को “विश्व टीबी दिवस” मनाया जाता है. इस वर्ष यह विशेष आयोजन “ Yes! We can end TB!” या “हां! हम टीबी को समाप्त कर सकते हैं” थीम पर मनाया जा रहा है.
World Tuberculosis Day 2023 Theme : विश्व टीबी दिवस थीम
विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा इस वर्ष विश्व टीबी दिवस 2023 के लिए “ हां ! हम टीबी खत्म कर सकते हैं!” थीम का चयन, टीबी महामारी से निपटने की दिशा में लोगों में इस आशा का संचार करने के उद्देश्य से किया गया है कि टीबी से मुक्ति संभव है . इसके अलावा इस दिशा में उच्च स्तरीय नेतृत्व, निवेश में वृद्धि तथा नई WHO सिफारिशों को तेजी से आगे बढ़ाने , नवाचारों को अपनाने तथा संक्रमण की चपेट में आने की अवस्था में त्वरित कार्रवाई के लिए लोगों को प्रेरित करना भी इस थीम के चयन के उद्देश्यों में से एक है.
क्या है टीबी रोग
टीबी या तपेदिक को चिकित्सक एक घातक संक्रामक रोग मानते हैं. जो माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरक्लोसिस जीवाणु के कारण होता है. आमतौर टीबी के फेफड़ों पर प्रभाव के मामले ज्यादा सामने आते हैं लेकिन यह जीवाणु फेफड़ों के अलावा शरीर के अन्य भागों को भी प्रभावित कर सकता है. इस संक्रमण से पीड़ित व्यक्ति जब खांसता, छींकता या बोलता है तो उसके साथ संक्रामक ड्रॉपलेट “न्यूक्लीआई” उत्पन्न होता है, जोकि हवा के माध्यम से दूसरे व्यक्ति तक पहुंचकर उसे संक्रमित कर सकता हैं. गौरतलब है कि न्यूक्लीआई कई घंटों तक वातावरण में सक्रिय रह सकते हैं.
विश्व टीबी दिवस का महत्व तथा उद्देश्य
विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2021 में 10.6 मिलियन लोग टीबी से बीमार पड़ गए थे, जिनमें से 1.6 मिलियन लोगों को इस रोग के चलते मृत्यु का सामना करना पड़ा था. विश्व टीबी दिवस दुनिया भर में लोगों तथा चिकित्सा, सामाजिक व अन्य संस्थाओं को एक अवसर प्रदान करता है कि वे एकजुट होकर इस महामारी के प्रसार तथा इसके कारण जान गंवाने वालों की संख्या को कम करने का प्रयास कर सकें.
विश्व टीबी दिवस 2023 के अवसर पर विश्व स्वास्थ्य संगठन की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के अनुसार इस वर्ष संगठन टीबी से निस्तारण के लिए साझेदारों के साथ मिलकर सदस्य देशों से ड्रग-प्रतिरोधी टीबी के लिए नए डब्ल्यूएचओ-अनुशंसित छोटे ऑल-ओरल ट्रीटमेंट रेजिमेंस के रोलआउट में तेजी लाने के लिए कॉल टू एक्शन जारी करेगा. संगठन द्वारा वर्ष 2023 को टीबी को समाप्त करने और इसके कारण लाखों लोगों को होने वाली पीड़ा पर प्रकाश डालने के वर्ष, और प्रभावित लोगों के लिए व्यापक और सार्वभौमिक देखभाल का आह्वान करने का वर्ष घोषित किया गया है.