कोविड-19 से सुरक्षा में सबसे ज्यादा अहम माने जाने वाली हाथों की सुरक्षा तथा उनकी स्वच्छता की जरूरत को वर्तमान समय में दुनिया भर में माना जा रहा है। साफ तथा स्वच्छ हाथ ना सिर्फ कोरोनावायरस बल्कि और भी कई प्रकार के संक्रमण तथा रोगों से बचाव करता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों की माने तो सही तरीके से हाथों की स्वच्छता को बरकरार रख लगभग 50 फीसदी तक स्वास्थ्य सेवाओं तथा विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत लोग गंभीर संक्रमणों से बच सकते हैं। इसी जानकारी को जन-जन तक पहुंचाने तथा लोगों को हाथ के स्वास्थ्य का ध्यान रखने तथा उसकी स्वच्छता बनाए रखने के लिए विभिन्न प्रयासों को अपनाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से हर साल 5 मई को वर्ल्ड हैंड हाइजीन दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष यह आयोजन 'अचिविंग हैंड हाइजीन एट द पॉइंट ऑफ केयर' यानी सुरक्षा के मद्देनजर हाथों के स्वास्थ्य को बनाए रखना थीम पर 'सेकेंड्स सेव लाइफ, क्लीन योर हैंड' स्लोगन के साथ मनाया जा रहा है।
जानकारी के बावजूद मानकों की अनदेखी
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार सही तरीके से हाथों की स्वच्छता तथा सुरक्षा के लिए उपाय अपनाकर बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मी कोरोना तथा अन्य संक्रमणों से बच सकते हैं। लेकिन इस जानकारी के बावजूद अभी भी स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों में लोग विशेषकर स्वास्थ्य कर्मी विभिन्न कारणों से हाथों की स्वच्छता के लिए जरूरी सफाई के मानकों का पालन नहीं करते हैं। इस संबंध में जारी डब्ल्यूएचओ के आंकड़े चिंतित करने वाले हैं। आंकड़ों के अनुसार;
- हर 4 में से 1 अस्पताल तथा स्वास्थ्य केंद्र में स्वच्छ पानी की कमी रहती है। यानी लगभग 1.8 बिलियन लोग वर्तमान समय में अस्पताल तथा स्वास्थ्य केंद्र जरूरी मात्रा में पानी की कमी का सामना करते हैं तथा लगभग 712 मिलियन लोग नल के पानी का उपयोग नहीं कर पाते हैं।
- हर 3 में से 1 स्वास्थ्य केंद्र में सुरक्षा के मद्देनजर हाथों को सही प्रकार से धोने तथा उन्हें स्वच्छ रखने के लिए जरूरी सुविधाएं उपलब्ध नहीं होती हैं।
- मध्यम तथा कम आय वाले देशों में केवल 9 प्रतिशत गंभीर बीमारियों से ग्रसित रोगी हाथों को संक्रमण मुक्त तथा स्वच्छ रखने के लिए सफाई के सही मानकों का उपयोग करते है।
- यही नहीं उच्च आय वाले देशों में भी मात्र 70 प्रतिशत लोग सही तरीके से हाथ साफ रखने के लिए बताए गए जरूरी मानकों का पालन करते हैं।
साबुन से हाथ धोने के फायदे
योग नियंत्रण तथा बचाव केंद्र (सीडीसी) के अनुसार साबुन से सही तरीके से हाथ धोने की आदत का पालन करने पर ना सिर्फ लोगों की सेहत बल्कि सम्पूर्ण समाज को स्वास्थ संबंधी फायदे पहुंचते है। साबुन से हाथ धोने के कुछ मुख्य फायदे इस प्रकार हैं;
- डायरिया के गंभीर रोगियों की संख्या में 23 से 40 प्रतिशत तक की कमी।
- डायरिया जनित रोगों तथा उनके चलते कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता के मामलों में लगभग 58 प्रतिशत तक की कमी।
- आम जनता में श्वसन संबंधी रोग जैसे सर्दी -खासी के मामलों में 16 से 21 प्रतिशत तक की कमी।
- विशेष रूप से बच्चों में गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याओं तथा अन्य पेट संबंधी समस्याओं के मामलों में 29 से 57 प्रतिशत तक की कमी।