महिलाएं संबंधी बहुत सी बीमारियों के बारे में हम आम तौर पर सुनते और चर्चा करते आए हैं. शारीरिक और मानसिक समस्याओं के अलावा एक व्यस्क महिला को यौन समस्याएं भी हो सकती हैं. आखिर क्या होता हैं यौन समस्याएं? यौन समस्याएं अर्थात स्त्री पुरुष के अन्तरसंबंधों को प्रभावित करने वाली समस्याएं. इस बारे में आम तौर पर लोग खास तौर पर महिलाएं या तो जानती ही नहीं है और यदि जानती भी हैं तो इन समस्याओं को परेशानी या बीमारी से नहीं जोड़ती हैं, और अति निजी बातें मानते हुए इस बारे में दूसरों से बात करने में भी हिचकिचाती हैं. इसका मुख्य कारण है कि आज भी हमारे समाज में पुरुष स्त्री संबंधों के बारे में बात करने अथवा उनमें आने वाली परेशानियों को लेकर चर्चा करना अच्छा नहीं माना जाती है.
इस संबंध में बात करने पर एन्डरोकेयर तथा एन्डरोलॉजी संस्थान हैदराबाद के सलाहकार डॉ. राहुल रेड्डी ने बताया कि शारीरिक संबंध बनाने की इच्छा में कमी आना, कामोत्तेजना की चरम स्थिति को प्राप्त करने में परेशानी होना, संबंध बनाते समय निजी अंगों में दर्द महसूस होना आदि कारकों को हम आम तौर पर यौन समस्याओं में गिनते हैं. ज्यादातर मानसिक परेशानियों, युगल के बीच आपसी सामंजस्य न होने, मधुमेह और थायराइड जैसी बीमारियों, हारमोनल समस्याएं, विटामिन डी की कमी और पीसीओडी जैसी बीमारियों के कारण और कई बार मेनोपॉज जैसी समस्याओं के कारण भी महिलाओं का यौन स्वास्थ्य प्रभावित होता है. यही नहीं कई बार जानकारी के अभाव में और कई बारशारीरिक अपराध के कारण भी महिलाओं को शारीरिक संसर्ग में समस्याएं आती है.
महिलाओं को 14से16साल की उम्र से ही उनके यौन स्वास्थ्य तथा यौन शिक्षा के बारे में जागरूक करने की पुरजोरवकालत करते हुए डॉ. रेड्डी कहते हैं कि इससे न सिरिफ वह खुद को अलगअलग तरह के शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न से बचा पाएंगी, बल्कि अपने स्वास्थ्य का भी अच्छे से ध्यान रख पाएंगी. इसके साथ ही बेहतर यौन स्वास्थ्य के लिए जरूरी है कि महिलाएं प्रोटीन, वविटामिन से भरपूर रेशेदार भोजन करें.