दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sukhibhava

WHO ने बताया दिसंबर में किन कारणों से कोविड 19 तेजी से फैला - JN1 variant Covid19

Covid19 JN1 variant : दिसंबर की छुट्टियों ने दुनिया भर में कोविड-19 के प्रसार को बढ़ावा दिया. WHO महानिदेशक टेड्रोस एडनोम घेब्रेयसस ने ने कहा कि WHO को कोविड-19 से लगभग 10000 मौतों की सूचना दी गई.पढ़ें पूरी खबर... JN1 variant . Covid 19 latest news .

Holiday gatherings, JN.1 variant fuel Covid-19 spread: WHO
कोविड 19

By IANS

Published : Jan 11, 2024, 1:36 PM IST

जिनेवा: डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस एडनोम घेब्रेयसस ने कहा कि छुट्टियों की सभाओं और विश्व स्तर पर प्रभावी जेएन.1 वेरिएंट ने दिसंबर में दुनिया भर में कोविड-19 के प्रसार को बढ़ावा दिया. Tedros Adhanom Ghebreyesus ने बुधवार को जिनेवा में एक वर्चुअल प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि दिसंबर में WHO को कोविड-19 से लगभग 10,000 मौतों की सूचना दी गई, जबकि अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या में 42 प्रतिशत की वृद्धि हुई और पिछले महीने की तुलना में आईसीयू में भर्ती होने वालों की संख्या में 62 प्रतिशत की वृद्धि हुई.

समाचार एजेंसी श‍िन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, स्वास्थ्य एजेंसी के महानिदेशक Tedros Adhanom Ghebreyesus ने कहा कि रुझान 50 से भी कम देशों द्वारा साझा किए गए डेटा से प्राप्त हुए हैं, इनमें से ज्यादातर यूरोप और अमेरिका में हैं, उनका मानना है कि अन्य देशों में वृद्धि दर्ज नहीं की जा रही है.

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि हालांकि कोविड-19 अब वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल नहीं है, फिर भी वायरस ( JN.1 variant ) फैल रहा है, बदल रहा है और लोगों की जान ले रहा है. WHO की कोविड-19 की तकनीकी प्रमुख मारिया वान केरखोव ने दुनिया भर में श्वसन संबंधी बीमारियों में वृद्धि के लिए कोरोना वायरस, फ्लू, राइनोवायरस और निमोनिया को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा, "हम उम्मीद करते हैं कि उत्तरी गोलार्ध में सर्दियों के महीनों के दौरान ये रुझान जनवरी तक जारी रहेंगे." JN1 variant . Covid 19 latest news .

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details