शरीर से पसीना आना तथा पसीने में दुर्गंध आना एक सामान्य बात है. लेकिन यदि यह दुर्गंध बहुत ज्यादा बढ़ जाए तो कभी-कभी यह किसी बीमारी का लक्षण या संकेत भी हो सकती है.
वैसे तो ज्यादातर दुर्गंधयुक्त पसीने के लिए, शरीर में पानी की कमी, स्वस्थ आहार तथा हाइजीन की कमी को जिम्मेदार माना जाता है. लेकिन कई बार यह समस्या किसी बैक्टीरियल संक्रमण या किसी मेडिकल कंडीशन के चलते भी हो सकती है. ज्यादातर दुर्गंधयुक्त पसीने की समस्या वयस्कों में देखने में आती है , लेकिन यदि यह समस्या बच्चों में भी ज्यादा नजर आने लगे तो सावधानी, देखभाल तथा जरूरत पड़ने पर इलाज जरूरी हो जाता है.
दुर्गंधयुक्त पसीने के कारण
हरियाणा के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ अनुजा डागर बताती हैं कि सामान्य तौर पर पसीने से गंध तब आती है जब ग्रहण किया जाने वाला आहार अस्वस्थकारी हो तथा ज्यादा गर्म मौसम या अन्य कारणों से बैक्टीरिया शरीर की पसीने की ग्रंथियों को प्रभावित करने लगते हैं. वह बताती हैं कि ज्यादातर छोटे बच्चों के शरीर के पसीने में बदबू नहीं आती है या बहुत कम आती है. लेकिन आमतौर पर सात या आठ साल से ज्यादा बड़े बच्चों में पसीने में बदबू की समस्या नजर आनी शुरू हो सकती है.
वह बताती हैं कि गर्मी के मौसम में, ज्यादा खेलने या व्यायाम करने तथा ज्यादा भागदौड़ करने से बच्चों में पसीना आता ही है. कई बार ज्यादा मात्रा में गरिष्ठ आहार के सेवन तथा साफ सफाई के अभाव के चलते उनके पसीने में थोड़ी बदबू आना भी सामान्य है. लेकिन यदि पसीने की दुर्गंध बहुत ज्यादा हो तथा पसीना आने वाले स्थानों पर खुजली व जलन भी होने लगे, तो एक बार चिकित्सक से परामर्श अवश्य ले लेना चाहिए.
वह बताती हैं कि बच्चों के पसीने में ज्यादा दुर्गंध आने के कई कारण हो सकते हैं जिनमें से कुछ इस प्रकार हैं.
- साफ-सफाई के अभाव और बैक्टीरिया के प्रभाव स्वरूप
कई बार शरीर में साफ-सफाई के अभाव या किसी अन्य कारण से पसीना आने वाले स्थानों पर बैक्टीरियल संक्रमण होने का खतरा बढ़ जाता है. इसके अलावा उनके कमरे या रहने के स्थान पर साफ सफाई का अभाव, रोज ना नहाने या अच्छे से ना नहाने की आदत और गंदे कपड़े पहनने से भी उनके पसीने की बदबू तीव्र हो सकती है. - गलत आहार
ज्यादातर बच्चे काफी तलाभुना, मसालेदार आहार जैसे जंकफूड खाना पसंद करते हैं. जिनमें कई बार नमक, प्याज, लहसुन और शरीर को हानि पहुँचने वाले तत्वों की मात्रा ज्यादा होती है. इस प्रकार के आहार का ज्यादा सेवन शरीर में ऐसी प्रतिक्रया देता है, जिससे साँसों में बदबू के साथ-साथ पसीने से भी बदबू आने लगती है. इसके अलावा यदि बच्चों के आहार में फाइबर तथा पाचन के लिए लाभकारी अन्य पोषक तत्वों की कमी हो तो भी पसीने से बदबू आ सकती है. - हार्मोनल बदलाव
कई बार बचपन से युवावस्था में प्रवेश करने वाले बच्चों, यानी ऐसे बच्चे जो प्युबर्टी की अवस्था से गुजर रहे हों, के शरीर में कुछ हार्मोनल तथा अन्य बदलाव होने लगते हैं. जिसके चलते भी इस अवस्था में कई बार ज्यादा दुर्गंधयुक्त पसीना आने की समस्या भी बढ़ सकती है.