दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sukhibhava

योनि की तीव्र महक देती है संक्रमण का संकेत

महिलाओं की योनि से गंध आना एक सामान्य शारीरिक प्रक्रिया है, लेकिन यह अगर तीव्र हो जाए, तो यह महिलाओं के जननांगों के स्वास्थ्य पर असर कर सकती है. इसके लिए महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. रेणुका शर्मा ने योनि के स्वास्थ्य के लिए खास जानकारी साझा की है.

vaginal health
योनि का स्वास्थ्य

By

Published : Dec 17, 2020, 1:01 PM IST

योनि महिलाओं के शरीर का सबसे संवेदनशील अंग होता है, क्योंकि ना सिर्फ यह जनन अंग होता है, बल्कि शरीर के अपशिस्ट द्रव्यों की मूत्र के रूप में निकासी भी इसी अंग से होती है. इसीलिए महिलाओं में योनि का संक्रमण बहुत आम बात होती है. महिलाओं की योनि से महक या बदबू आना भी एक सामान्य बात है, लेकिन कई बार यदि बदबू अधिक बढ़ जाती है, तो यह किसी प्रकार के संक्रमण या बीमारी का लक्षण हो सकती है. महिलाओं की योनि से आने वाली बदबू के कारणों और उनसे बचाव को लेकर ETV भारत सुखीभवा की टीम ने इंफर्टिलिटी सेंटर, देहरादून की वरिष्ठ महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. रेणुका शर्मा से बात की.

योनि में संक्रमण

डॉ. रेणुका शर्मा बताती है की योनि से बदबू आने की समस्या का सबसे बड़ा कारण बैक्टीरियल संक्रमण को माना जाता है. इनमें बैक्टीरियल वेजिनोसिस सबसे आम कारण होता है.

योनि में बैक्टीरिया की संख्या ज्यादा बढ़ जाने पर यह संक्रमण का रूप ले लेता है. विशेष तौर पर यदि योनि में गार्डनेरेला बैक्टीरिया की मात्रा असंतुलित होने लगती है, तो गार्डनेरेला वैजिनाइटिस संक्रमण के कारण भी बैक्टीरियल वेजिनोसिस की समस्या हो सकती है. हालांकि, अधिकतर मामलों में बैक्टीरियल वेजिनोसिस की समस्या के उपचार के लिए इलाज की आवश्यकता नहीं होती है. आमतौर पर सिर्फ साफ सफाई रखने से ही योनि में बैक्टीरिया का संतुलन सामान्य होने लगता है और योनि का संक्रमण अपने आप ठीक हो जाता है. लेकिन यदि योनि से तेज बदबू आने के साथ पतला स्लेटी, सफेद या हरे रंग का स्राव होने लगे, योनि में खुजली होने लगे तथा पेशाब करते समय तीव्र जलन होने लगे, तो यह किसी बीमारी के लक्षण हो सकते है, जिनकी तरफ ध्यान ना देने पर गंभीर समस्या भी हो सकती है.

बैक्टीरियल वेजिनोसिस के अलावा भी योनि से बदबू आने के कई कारण हो सकते हैं, जो इस प्रकार हैं;

  • योनि से होने वाले डिस्चार्ज के कारण
  • पीरियड्स के समय में लंबे समय तक एक ही पैड या टैंपोन का इस्तेमाल करना
  • हॉर्मोनल असंतुलन
  • खानपान में बदलाव
  • गंदे जांघिया या अंडरगार्मेंट्स पहनना
  • योनि के आसपास साफ-सफाई ना रखना
  • योनि की बदबू बताती है रोग की गंभीरता

योनि से आने वाली बदबू का प्रकार उसके सामान्य या असामान्य होने के बारे में सूचित करता है, तथा संक्रमण की गंभीरता के बारे में भी बताता है. आमतौर पर योनि से आने वाली बदबू के अलग-अलग प्रकार और उनकी पहचान इस प्रकार हैं;

  1. खमीर या ब्रेड जैसी बदबू आना :योनि से खमीर या ब्रेड जैसी बदबू आना एक सामान्य अवस्था है. लैक्टोबैसिल बैक्टीरिया के कारण योनि से इस प्रकार की बदबू आती है.
  2. योनि से तांबे या मेटल जैसी बदबू आना :मासिक चक्र के दौरान योनि से इस तरह की महक आती है और पीरियड खत्म होने के बाद यह बदबू ज्यादा समय तक नहीं रहती. लेकिन यदि मासिक चक्र के अलावा रक्तस्राव की समस्या हो, साथ ही योनि से धातु जैसी बदबू आए, तो तुरंत चिकित्सक से सलाह लेनी चाहिए.
  3. गुड़ जैसी बदबू आना :योनि से बासी खांड या पुराने गुड़ जैसी महक आती है, तो ज्यादा चिंता करने वाली बात नहीं है. साफ सफाई पर ध्यान देने से यह महक स्वतः ही ठीक हो जाती है.
  4. रसायन जैसे ब्लीच की बदबू आना :आमतौर पर कई घंटों तक एक ही अंडरगार्मेंट पहनने के बाद उससे अमोनिया जैसी तेज गंध आने लगती है. वहीं शौच के बाद सही से योनि की सफाई ना करने से भी ऐसी हल्की गंध आ सकती है, जो बेहद सामान्य है. लेकिन यदि योनि से ब्लीच या अमोनिया की तीव्र महक आए, तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए, क्योंकि यह डिहाइड्रेशन या बैक्टीरियल संक्रमण का लक्षण हो सकती है.
  5. मछली जैसी गंध :अगर योनि की सड़ी हुई मछली जैसी तीव्र गंध आए, तो तुरंत चिकित्सक से सलाह लें, क्योंकि यह बैक्टीरियल वेजिनोसिस का लक्षण हो सकती है.

योनि से बदबू की समस्या दूर करने के लिए इन बातों का भी रखें ख्याल

डॉ. रेणुका शर्मा बताती है की थोड़ी सी सावधानी बरत कर हम सिर्फ योनि की बदबू ही नहीं, बल्कि जननांग के कई प्रकार के संक्रमणों से बच सकते है. जिनमें से कुछ इस प्रकार हैं;

  • हमेशा कॉटन के अंडरवियर पहनें. कॉटन के अंडरवियर से योनि में संक्रमण होने का खतरा कम होता है.
  • बहुत ज्यादा टाइट अंडरवियर या पैंट्स ना पहनें.
  • सिंथेटिक फाइबर्स से बने कपड़ें ना पहनें. ऐसे कपड़े पहनने से योनि में संक्रमण की समस्या बढ़ सकती है.
  • पीरियड्स के दौरान टैम्पोन या पैड्स को हर चार घंटे में बदलें. ज्यादा देर तक एक ही पैड या टैंपोन का इस्तेमाल करने से योनि से बदबू और योनि में संक्रमण की समस्या बढ़ सकती है.
  • ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं.
  • समय पर डॉक्टरी जांच जरूर करवाएं.
  • समय-समय पर प्यूबिक हेयर साफ करें.
  • ज्यादा खुशबूदार तथा तीव्र केमिकल वाले साबुन से जननांगों को ना धोएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details