हाल ही में क्लीनिकल न्यूट्रिशन जर्नल मेमन में प्रकाशित एक शोध में चल्मर्स यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि राई से बने खाद्य पदार्थ वजन घटाने में कारगर हो सकते हैं. यही नहीं नियमित तौर पर राई तथा उससे बने आहार के सेवन से शरीर को कई अन्य फायदे भी होते हैं. गौरतलब है कि यह शोध ऐसे आहारों की खोज तथा उनका विकास करने के उद्देश्य से किया गया था, जो भूख तथा शरीर के मेटोबोलिज़्म पर सकारात्मक असर डालते हों. इस शोध में राई के फ़ायदों पर विशेष ध्यान दिया गया है.
क्या कहते हैं शोध का नतीजे
गौरतलब है कि मोटापा यानी ओबेसिटीऔर ज्यादा वजन फिलहाल दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य चुनौतियों में से एक माने जाते हैं. जिनसे राहत पाने के लिए दुनिया भर में अलग अलग प्रकार के प्रयास किए जा रहे हैं. यह शोध भी इसी श्रंखला की एक कड़ी है. जिसमें शोधकर्ताओं ने अलग-अलग उम्र की महिलाओं तथा पुरुषों के आहार में परिवर्तन कर उनके स्वास्थ्य का निरीक्षण किया था.
इस शोध में 30 से 70 साल की उम्र के ऐसे पुरुषों और महिलाओं को शामिल किया गया था, जिनका वजन 242 किग्रा से ज्यादा था. परीक्षण के दौरान प्रतिभागियों को दो समूहों में बांटा गया था जिनमें एक निश्चित अवधि के लिए एक समूह के आहार में परिष्कृत गेहूं तथा दूसरे समूह के आहार में समान ऊर्जा वाले परिष्कृत गेहूं के साथ ही राई से बने उत्पादों को भी शामिल किया गया था.
परीक्षण के नतीजों में सामने आया कि वैसे तो राई व गेहूं तथा गेहूं से बने आहार का सेवन करने वाले दोनों समूहों के प्रतिभागियों के वजन में कमी आई थी, लेकिन विशेष तौर पर गेहूं के साथ राई से बने खाद्य पदार्थों का सेवन करने वाले समूह के प्रतिभागियों के वजन में सिर्फ गेहूं से बने आहार का सेवन करने वाले लोगों की तुलना में औसतन एक किलोग्राम अधिक वजन की कमी देखी गई थी. शोध में यह भी सामने आया कि गेहूं के साथ राई युक्त आहार खाने वालों के शरीर में वसा के स्तर पर भी सकारात्मक असर पड़ता है.