दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sukhibhava

भविष्य में आश्चर्यचकित कर सकते हैं कोविड के आने वाले वेरिएंट-रिकॉम्बिनेंट्स - covid recombinants

कई वायरस सामान्य सर्दी पैदा करने वाले हैं. राइनोवायरस और एडेनोवायरस इनमें मुख्य हैं. Dr Rajeev Jayadevan ( IMA ) ने कहा RSV ठंड जैसे लक्षणों का कारण बनता है, Upcoming recombinants of covid . Upcoming covid variants . Coronavirus India . coronavirus news . Coronavirus update .

upcoming recombinants of covid  Upcoming covid variants omicron subvariant  bf 7 . omicron subvariant ba 5 omicron subvariant  bf 7 . omicron subvariant ba 5 . corona sop
वायरस - कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jan 2, 2023, 5:08 PM IST

नई दिल्ली:कुछ महीनों से फ्लू के मामलों में हालिया उछाल चिंता का एक नया कारण उभरा है. दो-तीन साल में रेस्पिरेटरी वायरल इन्फेक्शन के रूप में सबसे अधिक कोविड सामने आया है. चूंकि अधिकांश प्रतिबंध हटा दिए गए हैं. मास्क पहनने और हाथ धोने की आदत खत्म हो गई है. इस वर्ष मौमस में बदलाव से पहले ही फ्लू तेजी से फैल रहा है. Indian Medical Association (IMA) के National Covid Task Force के सह-अध्यक्ष Dr Rajeev Jayadevan (डॉ. राजीव जयदेवन ) ने आईएएनएस को बताया, कोविड अभी भी मानव जाति के लिए नया है, यह वायरस कम समय अवधि में निरंतर विकास दिखा रहा है. इसके कई वेरिएंट और रिकॉम्बिनेंट्स सामने आ रहे हैं. ओमिक्रॉन के बाद एक नए वेरिएंट के आने की आशंका से वैज्ञानिक अलर्ट पर हैं. Upcoming recombinants of covid . Upcoming covid variants . Coronavirus India . coronavirus news . Coronavirus update .

Dr Rajeev Jayadevan ने कहा कि influenza और RSV ( respiratory syncytial virus ) अन्य बग हैं जो respiratory illnesses ( श्वसन संबंधी बीमारियों ) का कारण बनते हैं. वे एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलते हैं. इसके लिए भी कोविड-19 की तरह सावधानियों की जरूरत है. COVID 19 के विपरीत Influenza कई वायरस के समूह के कारण होता है, जो साल-दर-साल बदलता रहता है. जयदेवन ने कहा कि इन्फ्लुएंजा वायरस पक्षियों के साथ-साथ सूअरों में भी रह सकता है.

Dr Rajeev ने कहा: RSV ठंड जैसे लक्षणों का कारण बनता है, और ज्यादातर बड़े बच्चों में हानिरहित होता है. यह छोटे बच्चों में गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है. दुनिया भर में महामारी प्रतिबंधों में छूट के बाद कई देशों में आरएसवी में वृद्धि हुई है. कई वायरस सामान्य सर्दी पैदा करने वाले हैं. rhinovirus and adenovirus (राइनोवायरस और एडेनोवायरस) इनमें मुख्य हैं. इससे संक्रमितों की मृत्यु दर कम है. केवल बुनियादी निवारक और सहायक उपायों की आवश्यकता है.

वायरस - कॉन्सेप्ट इमेज

भारतीय पारिस्थितिकी तंत्र के बारे में बात करते हुए Dr Rajeev Jayadevan ने कहा कि चिंता का कारण बनने वाला एक और वायरस dengue virus है. यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में जाने के लिए एक वेक्टर या माध्यम का उपयोग करता है. यह एडीज मच्छर से पैदा होता है. जैसे ही मच्छर संक्रमित व्यक्ति का खून चूसता है, वायरस मच्छर की आंत में प्रवेश कर जाते हैं और फिर उसकी लार ग्रंथियों में चले जाते हैं. जब यह मच्छर किसी स्वस्थ व्यक्ति को काटता है तो वायरस उस व्यक्ति के शरीर में प्रवेश कर जाता है.

Dengue prevention का सबसे महत्वपूर्ण पहलू मच्छर और लार्वा नियंत्रण है. डेंगू का कारण Aedes mosquito दिन के समय काटता है और मीठे पानी में अंडे देता है. इसलिए पानी का जमा नहीं होने देना चाहिए. उन्होंने कहा कि Hepatitis A and E विषाणुओं के कारण होने वाले जिगर के रोग हैं, जो मल मार्ग से लोगों में आसानी से फैलते हैं, जिससे पीलिया होता है. मल से दूषित पानी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में वायरस की यात्रा का माध्यम है.

वायरस - कॉन्सेप्ट इमेज

वायरस के प्रकोप के भारतीय परिप्रेक्ष्य के बारे में बात करते हुए Dr Sharvari Dabhade Dua , Endocrinologist , Madhukar Rainbow Children Hospital ( मधुकर रेनबो चिल्ड्रन हॉस्पिटल के एंडोक्रिनोलॉजिस्ट डॉ. शरवरी दाभाडे दुआ ) ने कहा कि देश में influenza, enterovirus, rhinovirus and swine flu ( इन्फ्लूएंजा, एंटरोवायरस, राइनोवायरस और स्वाइन फ्लू ) के मामले बढ़ रहे हैं.

Tomato flu, जो Coxsackievirus ( कॉक्ससैकीवायरस ) के कारण होता है, देश के दक्षिणी भाग में भी बढ़ रहा है और बच्चों में आम है, हालांकि वयस्क भी संक्रमित हो सकते हैं. दुआ ने कहा कि camel flu ( ऊंट फ्लू) या Middle Eastern Respiratory Syndrome जो पहली बार मध्य पूर्व में पाया गया था, कोरोनावायरस का एक और प्रकार है. यह ऊंटों को भी संक्रमित करता है और एरोसोल के माध्यम से मनुष्यों में संचारित हो सकता है. इसमें ऐसे लक्षण होते हैं, जो फ्लू के समान होते हैं, लेकिन मधुमेह, कैंसर, गुर्दे और हृदय रोग से पीड़ित होने वालों के लिए गंभीर हो सकते हैं. दुआ ने कहा कि फ्लू के लक्षणों के साथ मध्य पूर्व से वापस आने वाले लोगों की जांच की जानी चाहिए. --आईएएनएस

कैसा वेरिएंट है BF. 7
इसी कड़ी में Covid19 के ओमीक्रॉन वेरिएंट का यह सब वेरिएन्ट BF. 7 अब लोगों की नींद उड़ा रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार BF. 7 जिसका पूरा नाम BA. 5.2.1.7 है, एक बहुत तेजी से फैलने वाला वायरस है जोकि ओमीक्रोन के BA. 5 सब लीनिएज का सब वेरिएंट है. इस वेरिएंट के बारें में कुछ शोधों में सामने आया है कि इसमें न्यूट्रलाइजेशन प्रतिरोध काफी ज्यादा है यानी आबादी में इसके फैलने की गति अन्य वेरिएंट के मुकाबले काफी ज्यादा है.

लक्षण: BF. 7 के लक्षणों की बात करें तो इस संबंध में जारी कुछ रिपोर्ट में बताया गया है कि इसके लक्षण ओमीक्रॉन के अन्य सब वेरिएंट के समान ही है. जिनमें से कुछ इस प्रकार हैं.

  • कंपकंपी के साथ बुखार
  • श्वसन तंत्र के ऊपरी हिस्से में दर्द , जकड़न
  • कफ़ वाली या बिना कफ़ वाली खांसी,
  • नाक बहना व गले में खराश व दर्द
  • उल्टी-दस्त
  • सांस लेने में समस्या
  • बोलने में समस्या
  • सिर दर्द तथा मांसपेशियों में दर्द
  • गंध ना आना

यही नहीं Booster dose सहित Covid 19 के टीकाकरण के चलते शरीर में बनी एंटीबॉडी के बावजूद यह वायरस काफी सरलता से अपने प्रभाव में ले सकता है. दरअसल इस वेरिएंट के बारे में कहा जा रहा है कि यह कोरोना के स्पाइक प्रोटीन में खास म्यूटेशन से बना है जिसके चलते इस वेरिएंट पर एंटीबॉडी का ज्यादा असर नहीं होता है. WHO के अनुसार इस संक्रमण से पीड़ित एक व्यक्ति 10 से 18 लोगों को संक्रमित कर सकता है. संगठन की माने तो BF. 7 वेरिएंट covid 19 के अब तक के सभी वेरिएंट तथा सब वेरिएंट के मुकाबले ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है क्योंकि इसके फैलने की गति काफी तेज है.

जीका वायरस का पहला मामला सामने आते ही सरकार हाई अलर्ट पर

ABOUT THE AUTHOR

...view details