हैदराबाद : कई बार कुछ लोगों में ज्यादा खर्राटे लेने के साथ नाक बंद रहने या जल्दी-जल्दी जुकाम जैसी समस्या आम होने लगती हैं. इसके लिए टर्बिनेट हाइपरट्रोफी को एक आम कारण माना जाता है. टर्बिनेट हाइपरट्रोफी या जिसे आम भाषा में नाक की हड्डी बढ़ना भी कहा जाता है, पीड़ित में कई बार कारणों के आधार पर कम या ज्यादा परेशानियों का कारण बन सकती हैं. वहीं यह आंशिक या दीर्घकालिक दोनों प्रकार की हो सकती है. यानी कुछ लोगों में यह कारणों के आधार पर अस्थाई समस्या होती है लेकिन कुछ मामलों में यह पीड़ित को लंबे समय तक परेशान कर सकती है.
टर्बिनेट हाइपरट्रोफी
नाक की हड्डी बढ़ने से तात्पर्य यह नहीं होता है की नाक की हड्डी के आकार में परिवर्तन हो, बल्कि यह नाक में टर्बिनेट में सूजन के कारण होने वाली समस्या है. टर्बिनेट नाक के अंदर मौजूद वायु मार्ग की सतह को कहा जाता है. दरअसल नाक में 3 या 4 टर्बिनेट होते हैं. जो वायु मार्ग के ऊपरी, निचले या मध्यम हिस्से में हो सकते हैं. अगर इन टर्बिनेट में कभी-कभी किसी प्रकार की चोट, संक्रमण, एलर्जी या रोग आदि के कारण सूजन आने लगे तो इनका आकार सामान्य से ज्यादा बढ़ जाता है. विशेषतौर पर नाक में मध्यम या निचले टर्बिनेट में यदि सूजन ज्यादा बढ़ जाए और उक्त टर्बिनेट का आकार ज्यादा बदलने लगे तो इस समस्या को नाक की हड्डी बढ़ना या टर्बिनेट हाइपरट्रोफी नाम से जाना जाता है.
लक्षण तथा प्रभाव
चंडीगढ़ के नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ सुखबीर सिंह बताते हैं कि टर्बिनेट हाइपरट्रॉफी में आमतौर पर नाक के अंदर कई प्रकार की रुकावटें तथा परेशानियां उत्पन्न होने लगती हैं. वह बताते हैं कि टर्बिनेट में सूजन के चलते जब सांस लेने वाला रास्ता संकरा होने लगता है तो आमतौर पर वायु के प्रवाह में कम या ज्यादा समस्या होने लगती हैं. खासतौर पर सोते समय इस समस्या का प्रभाव ज्यादा परेशान करता है जिसके कारण पीड़ित में सोते समय सांस लेने में भारीपन या ज्यादा खर्राटों की समस्या होने लगती है.
इसके अलावा टर्बिनेट में लंबे समय तक या ज्यादा सूजन के कारण से पीड़ित को नाक में भारीपन, असहजता या सामान्य रूप में भी सांस लेने में बाधा महसूस हो सकती हैं. यही नहीं समस्या के कारणों तथा प्रभाव के आधार पर पीड़ित को सूंघने में परेशानी, लगातार सिरदर्द या कई बार माइग्रेन की समस्या, सिर तथा नाक में भारीपन और यहां तक की कभी कभी नाक से हल्का रक्त आने जैसी समस्याएं भी हो सकती है.
वह बताते हैं कि टर्बिनेट हाइपरट्रोफी के आमतौर पर दो प्रकार माने जाते हैं. क्रोनिक तथा नेसल साइकिल. इनमें नेसल साइकिल की बात करें तो यह समस्या अस्थाई मानी जाती है . इसमें नाक की एक तरफ मौजूद टर्बिनेट कुछ घंटों के लिए सूज जाते हैं और फिर ठीक भी हो जाते हैं. वहीं कई बार इस समस्या में एक तरफ के टर्बिनेट ठीक होने बाद दूसरी तरफ के टर्बिनेट में भी सूजन हो सकती है. आमतौर पर ऐसा किसी प्रकार की एलर्जी या चोट के कारण हो सकता है.
वहीं क्रॉनिक समस्या में लंबे समय तक संक्रमण या रोग के कारण टर्बिनेट में सूजन बनी रहती है. जो कारण या समस्या के प्रभाव के आधार पर बढ़ती या घटती रह सकती है. जिसके चलते टर्बिनेट का आकार भी बढ़ता रहता है. ऐसे में यदि टर्बिनेट में सूजन लंबी अवधि तक बनी रहती है तो पीड़ित में साईनस, माइग्रेन या कई बार एनोस्मिया या सूंघने/गंध लेने में परेशानी की क्षमता में कमी का कारण बन सकती हैं.