गर्मी के मौसम में चिलचिलाती धूप से बेहाल होने पर बर्फ वाला ठंडा-ठंडा पानी गले और शरीर को गर्मी से काफी राहत दिलाता है लेकिन यह सेहत पर काफी भारी भी पड़ सकता है. वैसे तो ज्यादातर लोग जानते हैं फ्रिज का ठंडा पानी या बर्फ वाला ठंडा पानी शरीर को नुकसान पहुंचाता है और इसके कारण सर्दी जुकाम तथा पाचन में समस्या होने लगती है लेकिन इसके नुकसान सिर्फ यहीं तक ही सीमित नहीं है.
क्या आप जानते हैं कि बर्फ मिला या ज्यादा ठंडा पानी पीने से हमारे हृदय को नुकसान पहुंच सकता है तथा शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने के साथ ही कई अन्य तरह की परेशानियां भी हो सकती हैं! चाहे एलोपैथी ही, आयुर्वेद या प्राकृतिक चिकित्सा, सभी चिकित्सा विधाओं में इस बात पर जोर दिया जाता है कि पानी हमेशा रूम टेम्परेचर या सामान्य तापमान वाला ही पीना चाहिए. आरोग्यधाम हरिद्वार के चिकित्सक डॉ रामेश्वर शर्मा (बीएएमएस) बताते हैं कि आयुर्वेद में पानी पीने का लिए कई नियम बताए गए हैं. जैसे हमेशा बैठ कर पानी पिए, हमेशा सामान्य तापमान (रूम टेम्परेचर ) वाला पानी पिए, भोजन के दौरान ठंडा पानी ना पिए, भोजन के बाद गुनगुना पानी ही पिएं आदि.
वह बताते हैं कि आयुर्वेद में भोजन के साथ या सामान्य तौर पर भी ज्यादा ठंडा पानी पीने से परहेज की बात कही जाती है क्योंकि बर्फ का पानी या बहुत ज्यादा ठंडा पानी पाचन तंत्र में पाचन अग्नि को कम करता है. दरअसल पाचन अग्नि या जठराग्नि पाचन तंत्र की सभी कार्यप्रणालियों को उत्तेजित रखने, पाचन प्रक्रिया को दुरुस्त रखने, भोजन से ज्यादा से ज्यादा मात्रा में पोषण लेने तथा कई अन्य तरह की क्रियाओं के सही तरह से होने में मदद करती है. पानी जितना ज्यादा ठंडा होता है उतना ही पाचन अग्नि को कम करता है, जिससे खाना पचने की प्रक्रिया धीमी होती है और भोजन को पचने में काफी समय लगता है. इसके अलावा फ्रिज का बहुत ज्यादा ठंडा या बर्फ वाला पानी पीने से बड़ी आंत के सिकुड़ने का जोखिम भी रहता है जिससे उसका काम प्रभावित होता है, और पाचन संबंधी विशेषकर कब्ज जैसी समस्या हो सकती है.
कौन कौन सी समस्याएं कर सकती हैं परेशान
वह बताते हैं कि आयुर्वेद में कब्ज को लगभग सभी तरह की बीमारियों की जड़ कहा जाता है, ऐसे में बर्फ वाला ठंडा पानी पीने से कब्ज के अलावा अन्य कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी बढ़ जाती हैं, जैसे भूख कम हो जाती है, किसी भी कार्य को करने के लिए जरूरी ऊर्जा में कमी आती है, शरीर में रक्त प्रवाह पर असर पड़ सकता है और चूंकि ऐसा करने से शरीर की आहार से पोषण लेने की क्षमता पर असर पड़ता है ऐसे में शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी कम हो सकती है. इसके अलावा बहुत ज्यादा ठंडा या बर्फ वाला पानी पीने से शरीर में कफ का प्रभाव भी बढ़ जाता है जिससे सर्दी-जुकाम तथा छींक आने जैसी समस्याएं बनी रहती हैं तथा कई अन्य संक्रमणों के प्रभाव में आने का खतरा भी बढ़ जाता है.