नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के कारण कई छोटी-बड़ी संस्थाओं ने लोगों को घर से काम करने के लिए प्रेरित किया. शासन के आदेश पर संस्थाओं में कम संख्या में कर्मचारियों को ऑफिस आने के लिए कहा है. जिसके कारण ही देश में घर से काम करने का चलन शुरू हुआ. ऐसे में कंपनी का कर्मचारी अपने ही घर में आराम की तलाश में बेड या सोफा का सहारा लेता है. जिसके कारण ही कमर दर्द, गर्दन दर्द आदि की शिकायत बढ़ गई है.
गलत ढंग में बैठने या लेटने से रीड की हड्डियों में दिक्कत आ रही है. इसके संबंध में हड्डी के एक्सपर्ट सलाहकार डॉक्टर उदय कृष्णा मैनेनी का कहना है कि घर से काम में लोग सबसे ज्यादा यांत्रिक दर्द से जूझ रहे है. ये दर्द कमर के निचले हिस्से में होता है. गलत अवस्था में बैठने की वजह से स्पाइन के इन चार हिस्सों में सबसे ज्यादा दर्द होता है-डिस्क, स्पाइनल जोड़, रीड की हड्डियों का टुकड़ा और नरम टिशू.
इसके लिए एक्सपर्ट सलाहकार डॉक्टर उदय ने कुछ टिप्स दिये है-