विश्व सेरेब्रल पाल्सी दिवस : सेरेब्रल पाल्सी प्रकार का मस्तिष्क संबंधी विकारया न्यूरोलॉजिकल विकार है. हर साल 6 अक्टूबर को विश्व सेरेब्रल पाल्सी दिवस मनाया जाता है. World Cerebral Palsy Day का मकसद समाज में सेरेब्रल पाल्सीके प्रति जागरूकता फैलाने व इस विकार से पीड़ितों के लिए छोटी-बड़ी हर संभव मदद करना है. Cerebral Palsy में Cerebral का अर्थ मस्तिष्क से संबंधित होता है ओर Palsy का अर्थ मांसपेशियों की कमजोरी या कांपना ( Body Trembling ) होता है.
विश्व सेरेब्रल पाल्सी दिवस मनाने का उद्देश्य इसके कारणों व लक्षणों के बारें में जागरूकता फैलाना ही नहीं बल्कि सीपी से पीड़ित लोगों को आत्मनिर्भर बनाने, उनके जीवन की गुणवत्ता को बेहतर करने में अलग-अलग माध्यम से मदद करने, पीड़ितों को सभी मानव अधिकार प्रदान करने में मदद करने, उनके लिये चिकित्सा तथा अन्य जरूरी उपचारों को सुलभ बनाने तथा पीड़ितों कि मदद के लिए आगे आने के लिए आमजन को प्रेरित करना भी है.
सेरेब्रल पाल्सी का लक्षण
- मांसपेशियों की टोन में परिवर्तन. Changes in muscle tone
- बोलने में दिक्कत. Difficulty in speaking
- चलने बैठने में कठिनाई . Difficulty in sitting and walking
- वस्तुओं को पकड़ने में दिक्कत . Difficulty holding objects
- अत्यधिक लार का आना. Excessive salivation.
- दिमागी संतुलन बिगड़ जाना . Complete loss of brain balance
- दिमागी या बौद्धिक विकलांगता . Intellectual disabilities
- निगलने में कठिनाई . Difficulty swallowing.