दिल्ली में कोरोनावायरस की तीसरी लहर और उसका पीक समाप्त हो गया है. दिल्ली सरकार के मुताबिक अब दिल्ली में कोरोना की लहर जैसी कोई स्थिति नहीं है. बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में केवल 246 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए. इन्हीं 24 घंटों के दौरान दिल्ली में कोरोनावायरस से 8 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है. खास बात यह है कि दिल्ली में अब कोरोना पॉजिटिविटी दर घटकर 0.36 फीसदी रह गई है. बीते नौ महीने से अधिक समय में कोरोना संक्रमण की यह सबसे कम पॉजिटिविटी रेट है. दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए 67,463 टेस्ट किए गए. कोरोना टेस्ट में जहां 246 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए, वहीं इस दौरान 385 कोरोना संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ भी हुए हैं. दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में कोरोना रोगियों के लिए 11,088 बेड आरक्षित किए गए हैं. इनमें से फिलहाल 1,101 बेड पर कोरोना रोगी हैं, जबकि 9,987 बेड अभी भी खाली हैं.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट काफी कम हुआ है. कोरोना की तीसरी लहर अब समाप्त हो चुकी है. हालांकि अभी भी सावधानी बरतने की आवश्यकता है. सभी लोग मास्क जरूर लगाएं. पिछले डेढ़ महीने में कोरोना की स्थिति में काफी सुधार हुआ है. लोगों ने नियमों का सख्ती से पालन किया है, जिसके कारण कोरोना के मामलों में कमी आई है.