दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sukhibhava

वेस्ट नील वायरस से स्पेन में साल की पहली मौत - West Nile virus in Spain

स्पेन में क्यूलेक्स मच्छर के काटने से फैलने वाले वेस्ट नील वायरस का प्रकोप देखा गया है. इस वायरस से इस साल की पहली मौत होने की जानकारी मिली है. देश के अंडालूसिया शहर में इस वायरस का प्रभाव अधिक दिख रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि अधिकांश संक्रमितों में इस वायरस का लक्षण दिखाई नहीं देता.

West Nile virus
वेस्ट नील वायरस

By

Published : Aug 23, 2020, 1:47 PM IST

Updated : Aug 24, 2020, 9:52 AM IST

स्पेन में मच्छर जनित संक्रमण वेस्ट नील वायरस के कारण इस साल की पहली मौत हुई है. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, स्पेनिश टीवी नेटवर्क टेल्सिनको ने शुक्रवार को एक रिपोर्ट में कहा कि ला पुएब्ला डेल रियो शहर के 77 वर्षीय व्यक्ति की गुरुवार रात इस वायरस के कारण मौत हो गई.

रिपोर्ट के अनुसार, रोगी शहर के पास एक अस्पताल में इंटेंसिव केयर में था और वह कई दिनों से वहां ट्रीटमेंट करा रहा था. एल पैस अखबार के अनुसार, देश के दक्षिणी क्षेत्र अंडालूसिया में अब तक का सबसे बड़ा वेस्ट नील प्रकोप देखा गया, जहां अब तक कुल 35 लोग संक्रमित हो चुके हैं. प्रकोप से संक्रमित लोगों की औसत आयु 60 है, जिनमें से और 71 प्रतिशत पुरुष हैं.

इस क्षेत्र के दो सबसे अधिक प्रभावित शहर नदी के किनारे बसे हैं. चूंकि वायरस मच्छरों द्वारा फैलता है और यहां नदी से निकटता के चलते मच्छर अधिक हैं. क्यूलेक्स मच्छर द्वारा प्रेषित इस वायरस से संक्रमित लोगों में मृत्यु दर 0.1 प्रतिशत है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, लगभग 80 प्रतिशत संक्रमितों में इसके लक्षण नहीं दिखते.

Last Updated : Aug 24, 2020, 9:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details