शरीर और मन दोनों को निरोगी रखने की शक्ति प्रकृति और मनुष्य दोनों के ही पास होती है. प्रकृति की बेहतरीन हीलिंग परंपराओं का लाभ जन मानस को भी मिल सके इसके लिए रामोजी फिल्म सिटी, हैदराबाद में सुखीभवा वेलनेस की शुरुआत की गई है. जहां विभिन्न थेरेपियों की मदद से शरीर को स्वयं इतना अनुकूल बनाने का प्रयास किया जाता है की उसकी सारी परेशानियां स्वयं ठीक हो जाएं. इन उपचारों में शरीर से सारे टॉक्सिन्स को बाहर निकाल कर रोग के मूल कारण को दूर किए जाने का प्रयास किया जाता है. सुखीभवा की इस अनूठी पहल के बारे में अधिक जानकारी देते हुए सुखीभवा वेलनेस की प्रमुख डॉ अर्चना ममगाई ने बताया की इन उपचारों की खास बात यह है कि प्राकृतिक चिकित्सा में बताये गए शरीर के विभिन्न प्रकारों और शरीर में व्याप्त विकारों को ध्यान में रख कर उन्हें डिजाइन किया गया है.
जीवनशैली डिजाइन करते कार्यक्रम
अर्चना ममगाई बताती है की सुखीभवा वेलनेस साधारण प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र की तर्ज पर सिर्फ थेरेपी नहीं देता है, बल्कि ये कोशिश करता है की थेरेपी लेने वाले व्यक्ति के शरीर से सभी टॉक्सिन्स को बाहर निकल उसे नई गति तथा उर्जा प्रदान की जा सके. और उसे उपचार का पूरा फायदा भी मिले. जिसके लिए सबसे पहले व्यक्ति के शरीर का निरीक्षण कर तथा उसकी समस्याओं का ब्योरा लेकर एक पूरा कार्यक्रम प्लान निर्धारित किया जाता है. जिसमें उपचारों की संख्या, डायट डिजाइनिंग तथा जरूरत के अनुसार विशेष योग अभ्यास निर्धारित किए जाते है.
यहां प्रदान की जाने वाली थेरेपी सौन्दर्य संबंधी समस्याओं के साथ पाचन क्रिया संबंधी समस्याओं, तनाव, अनिन्द्रा जैसी समस्याओं को दूर करने तथा शरीर और मस्तिष्क के बीच संतुलन को बनाए रखने के लिए यौगिक प्राकृतिक तथा प्राचीन परंपरागत पद्धतियों को ध्यान में रख कर डिजाइन की गई है. जिनमें शरीर की प्रवृत्ति और दोषों की जानकारी लेकर थेरेपी की अवधि तथा उपचारों की बैठके निर्धारित की जाती है. कहा जाता है की 'जैसा खाए अन्न, वैसा हो जाए मन'. इसलिए थेरेपी के दौरान व्यक्ति के खानपान को भी निर्धारित किया जाता है. उपचार के दौरान विशेष डायट का पालन अनिवार्य होता है.
समस्याओं को दूर करने के लिए सम्पूर्ण प्रबंधन कार्यक्रम
सुखीभवा वेलनेस में शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए सम्पूर्ण प्रबंधन कार्यक्रम संचालित किए जाते है. अर्चना बताती है की सेंटर में संचालित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में अलग-अलग थेरेपी की मदद से शारीरिक व मानसिक विकारों को दूर किया जाता है.
'मनः तृप्ति' तनाव प्रबंधन कार्यक्रम
यह थेरेपी 'पवित्र अस्तक' पर आधारित है, जहां प्राकृतिक उपचारों, उपायों, विशेष डायट तथा यौगिक क्रियाओं की मदद से तनाव, अवसाद, बैचेनी तथा पेट की खराबी को ठीक करने का प्रयास किया जाता है.
'सुनिद्रा' नींद संवर्धन कार्यक्रम
सुनिद्रा नींद संवर्धन कार्यक्रम में व्यक्ति की शारीरिक और मानसिक अवस्था के आधार पर पारंपरिक व प्राकृतिक उपचारों व पद्धतियों तथा विशेष डायट की मदद से नींद की गुणवत्ता को बेहतर बनाने, अनिद्रा की समस्या को ठीक करने, शरीर के संतुलन को सामान्य बनाने तथा मनःस्तिथि को शांत कर व्यवहार में चिड़चिड़ापन जैसी समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाता है.
'संजीवनी' दर्द प्रबंधन कार्यक्रम
'संजीवनी' दर्द प्रबंधन कार्यक्रम प्राकृतिक तथा आध्यात्मिक तरीके से नसों में तनाव, शरीर के दर्द और सूजन को आराम दिलाने का रामबाण तरीका हैं. इस थेरेपी में प्राकृतिक उपचारों यौगिक क्रियाओं तथा विशेष भोजन की मदद से शरीर विशेषकर गर्दन को दर्द और तनाव मुक्त कर, शरीर के सभी टॉक्सिन्स यानि हानिकारक तत्वों को बाहर निकालकर उसे ऊर्जावान तथा संतुलित बनाने का प्रयास किया जाता है.
'सम्म्करोथी' बुनियादी सद्भाव बहाल कार्यक्रम