केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को लोगों को कोविड को लेकर उचित व्यवहार अपनाने की अपील की, क्योंकि अनलॉक 4.0 पहले ही लागू हो चुका है और ज्यादा लोग अब सड़कों पर आ गए हैं. मंत्रालय ने यहां एक प्रेस ब्रीफिंग में गुरुवार को कहा, 'लोग मास्क का प्रयोग और सोशल डिस्टेंसिंग प्रोटोकॉल्स का पालन नहीं कर रहे हैं. लोगों से आगामी त्योहारों और मौजूदा समय में पूरे देश में चल रही परीक्षाओं को देखते हुए कोविड को लेकर उचित व्यवहार को अनिवार्य रूप से अपनाने का आग्रह किया जा रहा है.'
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में सचिव राजेश भूषण ने कहा, 'कुछ दिनों में, हमारे यहां फेस्टिवल सीजन होगा और मौजूदा समय में पूरे देश के स्कूलों और कॉलेजों में परीक्षाएं हो रही हैं. ऐसे समय में, समुदाय और सामाजिक स्तर पर, कोविड को लेकर उचित व्यवहार किया जाना चाहिए.'