खूबसूरत व स्वस्थ त्वचा हर किसी का सपना होती है. बहुत सी महिलाएं तथा पुरुष भी अपनी त्वचा को बेहतर बनाए रखने के लिए बहुत से प्रयास करते हैं. विशेषकर महिलायें इसके लिए सैलून में जाकर फेशियल करवाती हैं, तरह-तरह के ट्रीटमेंट लेती हैं तथा प्राकृतिक नुस्खों या बाजार में मिलने वाले सौन्दर्य बढ़ाने वाले उत्पादों का उपयोग करती हैं. विशेषतौर पर टीनएज युवतियों में और कुछ हद तक युवकों में भी अपनी त्वचा व सौन्दर्य को ज्यादा आकर्षक बनाए रखने के लिए बाजार में मिलने वाले ब्यूटी प्रोडक्ट को लेकर ज्यादा रुझान देखा जाता है. आजकल के समय में वैसे तो बाजार में बहुत से स्किन केयर प्रोडक्ट मिलते हैं लेकिन पिछले कुछ समय में महिलाओं व पुरुषों सभी में शीट मास्क के इस्तेमाल का चलन काफी ज्यादा बढ़ता हुआ देखा जा रहा है. दरअसल सीरम से भीगा हुआ Sheet masks त्वचा को ना सिर्फ नमी देने तथा त्वचा को तुरंत चमक देने में काफी कारगर माना जाता है.
क्या है शीट मास्क
एमे ऑर्गेनिक की सीईओ, ऑर्गेनिक ब्यूटी प्रोडक्ट एक्सपर्ट तथा सौन्दर्य विशेषज्ञ नंदिता ( Nandita, CEO of Ame Organic ) बताती हैं कि स्किन केयर का क्षेत्र वैसे तो हमेशा से ही काफी प्रगतिशील माना जाता रहा है लेकिन आज के ग्लोबलाइजेशन के युग में स्किनकेयर का दायरा राष्ट्रीय से बढ़कर अंतर्राष्ट्रीय हो गया है. आज के दौर में दुनिया के एक हिस्से में प्रचलित या इस्तेमाल किये जाने वाले ब्यूटी केयर प्रोडक्ट के बारे में अन्य देशों के लोगों में भी पूरी जानकारी होती है. ऐसे ही शीट मास्क जिसे दरअसल कोरियन-जापानी ब्यूटी ट्रीटमेंट का खास हिस्सा माना जाता है आज दुनिया भर में काफी प्रचलित हो रहें है.
Sheet Masks दरअसल बिल्कुल चेहरे के आकार में कटे हुए विशेष प्रकार के फाइबर या जेल से बने पेपर से बने होते हैं जो सीरम में भीगे हुए होते हैं. यह सीरम त्वचा के लिए फायदेमंद तथा जरूरी विटामिन, प्राकृतिक तेलों व अन्य पोषक तत्वों से बनता है. जो त्वचा को नमी और पोषण देते हैं. ये मास्क सिंगल यूज़ ( यूज एंड थ्रो ) होते हैं, यानि इन्हे सिर्फ एक बार ही इस्तेमाल किया जा सकता है तथा इस्तेमाल के बाद इन्हे फेंक दिया जाता है. इस तरह के मास्क को चेहरे पर कुछ मिनटों (कम से कम 15 मिनट ) के लिए लगाया जाता है तथा शीट को हटाने के बाद त्वचा को धोना नहीं होता है बल्कि शीट को हटाने के बाद जो सीरम त्वचा पर रह जाता है उसे भी हल्के हाथ से मालिश करते त्वचा में एब्जॉर्ब कर दिया जाता है जिससे त्वचा को सीरम का ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सके. फिलहाल बाजार में हर तरह की त्वचा के लिए शीट मास्क उपलब्ध हैं.