आमतौर पर पुरुषों में यौन शक्ति बढ़ाने वाली दवाइयों और वस्तुओं को लेकर काफी रूझान देखा जाता है. अब यह दवाइयाँ खाने की हों या लगाने की, पुरुष बगैर ज्यादा जानकारी और बिना इस बात की परवाह किए की ये उनकी सेहत पर विपरीत असर भी डाल सकता है, उनका सेवन करने से हिचकते नहीं हैं. चिकित्सक इस तरह की आदतों को सेहत के लिए बहुत हानिकारक मानते हैं.
हरिद्वार के एन्डरोलॉजिस्ट डॉ. विपिन सिंह का कहना है कि इंटरनेट और अखबारों में छपने वाली दवाइयों और तेल के विज्ञापन लोगों को भ्रमित करते है, और वे बगैर उनकी प्रमाणिकता जांचे उनका इस्तेमाल करते है, जो उनके यौन स्वास्थ और स्टेमिना को बढ़ाने की बजाय कई बार उनके स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर भी डालते हैं.
यही नहीं, लोगों को लगता है की शराब या मादक पदार्थों का सेवन भी बेहतर सेक्स संबंधों का अनुभव दे सकता है, जबकि यह सही नहीं है. किसी भी मद में शराब या मादक पदार्थों का सेवन स्वास्थ्य को नुकसान ही पहुंचता है. वे बताते हैं कि यहाँ तक की वायग्रा जैसी दवाइयों का बगैर चिकित्सीय सलाह इस्तेमाल यौन सेहत पर गलत असर डाल सकता है. इसलिए यदि कभी भी किसी भी प्रकार की यौन समस्या के लिये बिना चिकित्सीय सलाह के कोई भी दवाई नहीं लेनी चाहिए.
सेक्स संबद्धों को बेहतर बनाने तथा यौन शक्ति को बढ़ाने के लिये आमतौर लोग जिन गलत आदतों और चीजों का इस्तेमाल करते हैं वह इस प्रकार हैं.
शराब और मादक पदार्थों का सेवन
कई बार लोगों को लगता है की संसर्ग के दौरान उन्माद बढ़ाने में शराब या अन्य नशीले पदार्थों का सेवन फायदा करते हैं. यह कुछ क्षण के लिये संबंधों में उन्माद बढ़ा सकते हैं लेकिन इनका लगातार सेवन कई बार पुरुषों में नपुंसकता का कारण भी बन सकता है, और यदि व्यक्ति को इनकी लत लग जाये तो उनका जीवन बर्बाद हो सकता है. इसलिए शराब और मादक पदार्थों का सेवन करने से बचना चाहिए.