हेयर सीरम हो या फेस सीरम, आज के दौर में इनका इस्तेमाल काफी ट्रेंडी हो गया है. इनका इस्तेमाल ना सिर्फ महिलायें बल्कि पुरुष भी बड़ी संख्या में करते हैं. लेकिन इनका इस्तेमाल करने वाले ज्यादातर लोगों को इस बात की जानकारी ही नही होती है कि ये किस तरह से (Hair serum) त्वचा और बालों (Face serum) को फायदा पहुंचाते हैं. आइए जानते है सीरम के फायदे (Serum Benefits) और उन्हे इस्तेमाल करने का सही तरीका.
सौन्दर्य विशेषज्ञ मानते हैं कि सीरम चाहे बालों के लिए हो या त्वचा के लिए , वह उनके सौन्दर्य को बढ़ाने के साथ उन्हें पोषण भी देता है. सीरम उन पर एक सुरक्षा परत बना देता है जो उन्हे बाहरी प्रदूषित वातावरण से सुरक्षित रखने के साथ उनकी नमी को लॉक कर देते हैं. यह सत्य है की आज के दौर में त्वचा और बालों के लिए सीरम के उपयोग का चलन काफी बढ़ा है. लेकिन इसका सबसे बड़ा कारण इसका ज्यादा ट्रेंड में होना है. आजकल कई बड़ी और प्रचलित कंपनियां बाजार में अपने सीरम उतार चुकी हैं. विशेषतौर पर त्वचा के लिए सीरम की बात करें तो ना सिर्फ महिलाओं बल्कि पुरुषों की त्वचा को ध्यान में रखते हुए भी कई बड़ी छोटी कंपनियां अपने सीरम बना और बेच रहीं है.
Monkeypox Study:भारत में फैल रहा मंकीपॉक्स Strain यूरोप से अलग है
आखिर क्यों और कैसे यह सीरम बालों और त्वचा को फायदा पहुंचाते (Benefits of serum) हैं, इस बारें में जानने के लिए ETV भारत सुखीभवा ने एमे ऑर्गेनिक कंपनी की फाउंडर सीईओ, ब्यूटी थेरेपिस्ट तथा काउंसलर नंदिता (Nandita, Founder CEO, Beauty Therapist and Counselor, Emme Organic Company) से बात की. हमारी विशेषज्ञ के अनुसार त्वचा और बालों पर सीरम के इस्तेमाल का सही तरीका और दोनों के लिए उसके लाभ इस प्रकार हैं.
सीरम के फायदे : नंदिता बताती हैं कि सीरम चाहे बालों का हो या त्वचा का, उन्हे स्वस्थ रखने के साथ ही उन्हे पोषित व सुरक्षित रखने का भी कार्य करता हैं. सीरम के निर्माण में कई तरह के जरूरी विटामिन, एंटीऑक्सीडेंट, प्राकृतिक तेल तथा बालों व त्वचा के लिए लाभकारी व पोषण देने वाले तत्वों का इस्तेमाल किया जाता है. हालांकि कई कंपनियों के सीरम में कुछ रसायनों का भी उपयोग किया जाता है, जिनके बारे में माना जाता है कि वे त्वचा और बालों से जुड़ी समस्यायों में राहत दिलाते हैं. लेकिन उन्हें आमतौर पर हानिकारक तत्वों की श्रेणी में नही रखा जाता है और ज्यादातर मामलों में उनके कोई पार्श्व प्रभाव भी नजर नहीं आते हैं. इसलिए इनका प्रयोग संवेदनशील त्वचा वाले लोगों के लिए उपयुक्त माना जाता है.