दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sukhibhava

रूस ने आम नागरिकों के लिए तैयार किया कोरोना वैक्सीन का पहला बैच - Long term test required

गामेल्या रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी और माइक्रोबायोलॉजी द्वारा तैयार किये गये स्पुतनिक-5 के पहले बैच का उत्पादन हो गया है. सफल परीक्षण के बाद रूस अब अपने नागरिकों को वैक्सीन वितरित करने के लिए तैयार है.

Sputnik-5 Vaccine
स्पुतनिक-5 वैक्सीन

By

Published : Sep 8, 2020, 2:45 PM IST

Updated : Sep 9, 2020, 9:46 AM IST

कोविड-19 वैक्सीन को लेकर अच्छी खबर है. रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि नागरिकों के लिए कोविड-19 वैक्सीन स्पुतनिक-5 के पहले बैच का उत्पादन कर लिया गया है. टास समाचार एजेंसी की खबर के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय ने संवाददाताओं से कहा है कि रूस में इस वैक्सीन को जल्द ही सप्लाई करने की उम्मीद है.

बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए वैक्सीन का पहला बैच, गैम-कोविद-वैक (स्पुतनिक-5) गामेल्या रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी और माइक्रोबायोलॉजी द्वारा विकसित किया गया है.

मंत्रालय ने कहा, 'निकट भविष्य में कुछ क्षेत्रों में वैक्सीन के पहले बैच की सप्लाई करने की उम्मीद है.'

रूसी स्वास्थ्य मंत्री मिखाइल मुराशको ने पहले बताया था कि सबसे पहले जोखिम वाले समूहों जैसे शिक्षकों और डॉक्टरों का टीकाकरण किया जाएगा.

इस महीने की शुरुआत में द लैंसेट जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन में कहा गया है कि रूसी कोविड -19 वैक्सीन ने कोई गंभीर दुष्प्रभाव नहीं दिखाया है और प्रारंभिक मानव परीक्षणों में इसने इम्यून रिस्पांस दिखाया है.

रूस ने पिछले महीने 'स्पुतनिक-5' को पंजीकृत किया है, जिसके साथ ही यह कोविड -19 वैक्सीन को मंजूरी देने वाला दुनिया का पहला देश बन गया. रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय ने 15 अगस्त को वैक्सीन उत्पादन शुरू करने की घोषणा की थी.

हालांकि जर्नल में प्रकाशित अध्ययन के लेखकों ने यह भी कहा है कि वैक्सीन की दीर्घकालिक सुरक्षा और प्रभावशीलता सुनिश्चित करने के लिए प्लेसबो तुलना समेत बड़े और दीर्घकालिक परीक्षण की आवश्यकता है.

भारत सरकार ने पिछले महीने के अंत में कहा था कि नई दिल्ली और मॉस्को स्पुतनिक-5 वैक्सीन के संबंध में संवाद कर रहे हैं.

वहीं रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष के सीईओ किरील दिमित्रिज ने कहा था कि रूस कोविड -19 वैक्सीन के उत्पादन के लिए भारत के साथ साझेदारी करना चाहता है.

Last Updated : Sep 9, 2020, 9:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details