लंदन : कोविड-19 संक्रमण के बाद रोगियों के कई अंगों में असामान्यताएं देखी गई हैं. एक शोध से यह बात सामने आई है कि कोविड-19 संक्रमण के पांच महीने बाद लगभग एक तिहाई रोगियों में कई गंभीर बीमारियां देखने को मिल रही हैं. रोगियों के कई अंगों, विशेष रूप से फेफड़े, मस्तिष्क और गुर्दे में असामान्यताएं देखी गई हैं. मैग्नेटिक रेजोनेंस इमेजिंग- MRI स्कैन पर आधारित द लैंसेट रेस्पिरेटरी मेडिसिन में प्रकाशित अध्ययन से पता चला है कि Covid 19 infection के बाद अस्पताल से छुट्टी पाने वाले मरीजों के फेफड़ों में असामान्यताएं देखी गई. यह लगभग 14 गुना थीं.
Brain में यह तीन और गुर्दे से संबंधित असामान्यताएं दो गुना अधिक थी. एमआरआई से सामने आया कि गंभीर Covid infection, उम्र, और पुरानी बीमारियों वाले मरीज ज्यादा प्रभावित दिखे. ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के रेडक्लिफ मेडिसिन विभाग के डॉ. बेट्टी रमन ने कहा, "हमें MRI में लगभग तीन में से एक मरीज के अंगों में असामान्यताएं देखने को मिली. यह निष्कर्ष अस्पताल में भर्ती होने के बाद 500 कोविड रोगियों की MRI Scan के बाद सामने आया. यह शोध Covid 19 के 259 मरीजों पर किया गया जिसमें से 52 मरीजों को खास निगरानी पर रखा गया.