अपने सौंदर्य को बढ़ाने तथा ज्यादा आकर्षक लगने के लिए अधिकांश महिलाएं मेकअप का इस्तेमाल करती हैं. लेकिन यह मेकअप आपकी त्वचा को नुकसान ना पहुंचाएं इसके लिए बहुत जरूरी है कि मेकअप को सही तरीके से साफ भी किया जाए.
आमतौर पर मेकअप को साफ करने के लिए महिलाएं या तो तेल का इस्तेमाल करती है या फिर पानी और साबुन से चेहरे को धो देती हैं, लेकिन यह मेकअप साफ करने का सही तरीका नही है. त्वचा में मेकअप के अवशेष रोमछिद्रों को बंद कर सकते हैं तथा त्वचा में कई अन्य प्रकार की समस्याएं भी उत्पन्न कर सकते हैं.
बाजार में मेकअप को उतारने के लिए कई तरह के उत्पाद भी मिलते हैं, जैसे मेकअप रिमूवर, क्लींजर या मिसेलर वाटर आदि. इन उत्पादों को लेकर जानकार महिलाएं आमतौर पर मेकअप को उतारने में इनकी मदद लेती हैं. इंदौर की सौंदर्य विशेषज्ञ सविता शर्मा बताती हैं कि इन उत्पादों का इस्तेमाल करने वाली ज्यादातर महिलाओं को यह मालूम ही नहीं होता है कि किस प्रकार की मेकअप को उतारने में किस उत्पाद का इस्तेमाल बेहतर होता है या उनके इस्तेमाल का सही तरीका क्या है.
मेकअप साफ करने वाले उत्पाद
सविता शर्मा बताती हैं कि बाजार में मेकअप को उतारने के लिए अलग-अलग कंपनियों के रिमूवर, क्लींजर तथा मिसेलर वाटर आदि उत्पाद मिलते हैं. आमतौर पर लोगों को लगता है कि इन तीनों में से किसी भी उत्पाद का इस्तेमाल हर प्रकार के मेकअप को उतारने में वह कर सकते हैं जो कि सही नहीं है.
दरअसल अलग अलग प्रकार के मेकअप को उतारने के लिए अलग अलग तरह के उत्पादों का इस्तेमाल किया जाता है. जैसे मेकअप रिमूवर की बात करें तो बाजार में अलग अलग प्रकार के मेकअप रिमूवर मिलते हैं जो हल्के या भारी मेकअप को उतारने के लिए इस्तेमाल में लाए जाते हैं . इनका आधार तथा इनमें इस्तेमाल होने वाले तत्व अलग अलग हो सकते हैं. उदारहण के लिए तेल आधारित मेकअप रिमूवर वॉटरप्रूफ मेकअप हटाने के लिए आदर्श होते हैं वहीं वॉटर बेस या अन्य प्रकार के मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल हल्के या सामान्य मेकअप को उतारने के लिए किया जाता है.
वही मिसेलर वॉटर का इस्तेमाल शादी या प्रोफेशनल मेकअप जैसे भारी-भरकम मेकअप को उतारने के लिए किया जाता है. मिसेलर वॉटर के उपयोग से वाटर प्रूफ मेकअप भी सरलता से उतर जाता है. बाजार में मिसेलर वाटर रोज, चारकोल और एलोवेराश्रेणियों में आता है. जिसमें तैलीय त्वचा वालों के लिए चारकोल व एलोवेरा, तथा शुष्क त्वचा वालों के लिए रोज का इस्तेमाल आदर्श माना जाता है.
पढ़ें:छुपाएं नहीं, सही मेकअप से ज्यादा आकर्षक बनाएं फ्रेकल्स
सविता शर्मा बताती हैं कि ज्यादातर महिलाएं अपने त्वचा से मेकअप को साफ करने के लिए क्लींजर का इस्तेमाल करती हैं. लेकिन क्लींजर का इस्तेमाल हल्के-फुल्के लाइट मेकअप को साफ करने के लिए ही किया जाता . भारी मेकअप या वॉटरप्रूफ मेकअप में क्लींजर का इस्तेमाल ज्यादा फायदेमंद नहीं होता है.
क्या है मेकअप हटाने का सही तरीका
सविता शर्मा बताती हैं कि आमतौर पर मेकअप को सही तरीके से साफ ना कर पाने के चलते महिलाओं को कई बार त्वचा संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. दरअसल ज्यादातर महिलाओं को यह पता ही नहीं होता है कि मेकअप को साफ करने का सही तरीका क्या है. मेकअप को उतारने के लिए कुछ टिप्स काफी फायदेमंद हो सकते हैं जो इस प्रकार हैं.
- मेकअप को उतारने के लिए हमेशा अपनी त्वचा के आधार पर ही उत्पादों का उपयोग करें.
- मेकअप चाहे हल्का हो या भारी, सबसे पहले किसी तैलीय आधार वाली क्रीम या नारियल तेल, बादाम तेल अथवा जैतून के तेल की कुछ बूंदों से उस पर हल्के हाथ से मालिश करनी चाहिए. इससे मेकअप की त्वचा पर पकड़ हल्की हो जाती है. और मेकअप त्वचा से अपने आप हटने लगता है.
- तेल से 1 या 2 मिनट तक मालिश के बाद मेकअप के प्रकार तथा त्वचा के प्रकृति के आधार पर क्लींजर, मेकअप रिमूवर या अन्य उत्पाद की मदद से गीली रुई, कॉटन पैड्स या कॉटन वाइप से हल्के हाथ से अपने मेकअप को साफ करें. ध्यान रहे कॉटन पैड्स या वाइप से हमेशा एक ही दिशा में मेकअप को उतारे इससे त्वचा पर दरारे नहीं पड़ेगी.
- इस प्रक्रिया के उपरांत यदि संभव हो तो चेहरे को एक बार स्टीम दें. क्योंकि इससे ना सिर्फ त्वचा की नमी बनी रहती है बल्कि त्वचा के सभी रोम छिद्र भी खुल जाते हैं और अंदर तक साफ हो जाते हैं. स्टीम लेने के लिए स्टीमर या गर्म पानी में भीगे तौलिए का इस्तेमाल भी किया जा सकता है.
- किसी भी उत्पाद के माध्यम से मेकअप को साफ करने के उपरांत बहुत जरूरी है कि माइल्ड फेस वॉश या सोप फ्री क्लींजर से त्वचा को अच्छे से धो लिया जाए.
सावधानियां
सविता शर्मा बताती हैं कि मेकअप उतारते समय कई बार महिलाएं चेहरे पर क्लींजर से कस के मालिश करती है या वाइप से जोर से रगड़ कर त्वचा को साफ करती हैं. ऐसा करने से त्वचा के चोटिल होने की संभावना बढ़ जाती है. मेकअप उतारते समय हमेशा बहुत ही हल्के हाथों का इस्तेमाल करें. इसके अलावा बहुत से लोग मेकअप साफ करने के लिए सिर्फ बेबी वाइप या फेशियल वाइप का इस्तेमाल करते हैं, जो सही नहीं है. किसी भी प्रकार की वेट वाइप से मेकअप पूरी तरह से नहीं निकल पाता है. जिससे त्वचा में समस्याएं उत्पन्न होने की आशंका बढ़ जाती है.
पढ़ें:त्वचा को स्वस्थ और समस्यारहित रखता है फेशियल