दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sukhibhava

आस्ट्रेलिया में ऑक्सफोर्ड में विकसित वैक्सीन का उत्पादन शुरू - वैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल

ऑस्ट्रेलिया ने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा विकसित कोविड-19 वैक्सीन का उत्पादन शुरू कर दिया है. क्लीनिकल ट्रायल के साथ उत्पादन शुरू करने में जोखिम हो सकता है. फिलहाल बिना अनुमति के वैक्सीन का उपयोग नहीं किया जा सकता है.

Vaccine production started
वैक्सीन का उत्पादन शुरू

By

Published : Nov 9, 2020, 5:50 PM IST

ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा विकसित कोविड-19 वैक्सीन का स्थानीय उत्पादन शुरू किया, जिसमें लगभग 3 करोड़ डोज शामिल हैं. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, क्लिनिकल ट्रायल के बाद भी वैक्सीन, जिसे फार्मास्युटिकल कंपनी आस्ट्राजेनिका द्वारा सह-विकसित किया गया है, उसे वैश्विक स्तर पर प्रयोग के लिए तैयार किया जा रहा है.

सीएसएल के मुख्य वैज्ञानिक अधिकारी एंड्रयू नैश ने कहा, 'हम इस मैनुफैक्चरिंग एक्टविटी को रिस्क के साथ कर रहे हैं और साथ ही साथ क्लीनिकल ट्रायल पर भी ध्यान दे रहे हैं.'

यह उम्मीद की जा रही है कि हर व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन की दो खुराक लेने की जरूरत होगी, जिसका मतलब है कि इसे प्रभावी ढंग से 1.5 करोड़ लोगों तक पहुंचाया जा सकता है.

हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के सरकारी नियामक प्राधिकरण, चिकित्सीय सामान प्रशासन (टीजीए) द्वारा अनुमोदित हुए बगैर वैक्सीन का उपयोग नहीं किया जा सकता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details