ब्राजील में राज्य द्वारा संचालित एक जैविक विज्ञान संस्थान ने इस बात की जानकारी दी है कि यहां साल 2021 के पहले चरण से कोविड-19 वैक्सीन का उत्पादन होना शुरू हो जाएगा। सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को यूओएल इंटरनेट पोर्टल को दिए एक साक्षात्कार में फाउंडेशन में हेल्थ के मामले में नवाचार और उत्पादन विभाग के उपाध्यक्ष मार्को ऑरेलियो क्राइगर ने कहा, ब्रिटेन में फार्मास्युटिकल कंपनी एस्ट्राजेनेका के साथ हुए एक तकनीकि हस्तांतरण समझौते के तहत रियो डि जेनेरो में स्थित ओसवाल्डो क्रूज फाउंडेशन द्वारा अप्रैल में ब्राजील में वैक्सीन बनाने का काम शुरू होगा।
ब्राजील : साल के पहले चरण में शुरू होगा कोविड वैक्सीन का उत्पादन - Vaccine production will start in Brazil in April
ब्राजील में अप्रैल में एस्ट्राजेनेका के साथ समझौते के तहत कोविड-19 वैक्सीन का उत्पादन शुरू हो जाएगा, एक जैविक विज्ञान संस्थान ने इस बात की पुष्टि की है। रियो डि जेनेरो स्थित ओसवाल्डो क्रूज फाउंडेशन द्वारा वैक्सीन बनाने का काम किया जाएगा। उम्मीद है कि इस साल की पहली छमाही में सौ फीसदी वैक्सीन का निर्माण संपन्न हो।
![ब्राजील : साल के पहले चरण में शुरू होगा कोविड वैक्सीन का उत्पादन Production of Covid Vaccine to start soon in Brazil](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10740995-thumbnail-3x2-brazil.jpg)
ब्राजील में जल्द शुरू होगा कोविड वैक्सीन का उत्पादन
क्राइगर ने कहा, 'यह हमेशा से हमारा लक्ष्य रहा है। प्रोडक्शन टेक्नोलॉजी को अपने में शामिल कर हम उम्मीद जता रहे हैं कि इस साल की पहली छमाही में देश में सौ फीसदी वैक्सीन का निर्माण कर सकते हैं। हम इसे लेकर कॉन्फिडेंट हैं।'
उन्होंने कहा कि ब्राजील में कोविड-19 वैक्सीन का उत्पादन होने से वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों पर दबाव काफी कम होगा, क्योंकि पहले से ही दुनिया भर में इसकी काफी ज्यादा मांग है।