कोरोना संक्रमण से गंभीर रूप से पीड़ित व्यक्ति के लिए प्लाज्मा थेरेपी एक वरदान की तरह है. प्लाज्मा थेरेपी की मदद से कई गंभीर कोरोना रोगी बिलकुल स्वस्थ होकर अपने घर लौटे है. आखिर क्या है यह प्लाज्मा थेरेपी और किस तरह से कोरोना पीड़ितों को जीवन दान दे सकती है. इस बारे में ETV भारत सुखीभवा टीम ने एमबीबीएस, डीसीएस तथा थेलेसिमिया व सिकल सेल सोसाइटी हैदराबाद की सीईओ डॉ. सुमन जैन से बात की.
क्या है प्लाज्मा थेरेपी और कैसे काम करती है
कोरोना के गंभीर रोगियों को दी जाने वाली प्लाज्मा थेरेपी में इस्तेमाल होने वाला प्लाज्मा दरअसल कोरोना के पूर्व रोगियों के शरीर से ही लिया जाता है. कोरोना से ठीक हो चुके रोगियों के शरीर में वांछित मात्रा में एंटीबॉडीज मौजूद रहते हैं, जो वायरस को दूर भगाने में मदद करते है. इस थेरेपी के उपरान्त शरीर में स्थानान्तरित किए गए प्लाज्मा से कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए रोगी के शरीर में प्रतिरक्षा प्रणाली मजबूत होती है.
डॉ. जैन बताती हैं कि दरअसल बीमार व्यक्ति के शरीर में कोरोना के खिलाफ काम करने वाले एंटीबॉडीज बनने में मुश्किल होती है. जिससे उसकी हालत गंभीर हो जाती है. वहीं जो व्यक्ति संक्रमण से ठीक हो चुका होता है. उसके शरीर में कोरोना को हराने वाले एंटीबॉडीज पर्याप्त मात्रा में होते हैं. ऐसे में प्लाज्मा थेरेपी की सहायता से ठीक हो चुके व्यक्ति के शरीर में कोरोना का वायरस कमजोर होने लगता है और मरीज के ठीक होने की संभावना बढ़ जाती है.
डॉ. जैन बताती हैं कि आम तौर पर 90 प्रतिशत संक्रमितों को इस थेरेपी की जरूरत नहीं होती है. यह थेरेपी सिर्फ उन लोगों के लिए जरूरी मानी जा रही है, जोकि कोरोना के चलते विभिन्न श्वसन तथा अन्य गंभीर बीमारियों की अवस्था को झेल रहे हैं और आईसीयू में भर्ती है.