दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sukhibhava

मच्छरों को दूर भगाने के लिए लगाएं ये पौधे - नीम का पौधा

मानसून में मच्छरों का आतंक बढ़ जाता है, और कई तरह की बीमारियां जन्म लेती है. मादा मच्छरों के काटने से डेंगू और मलेरिया का प्रसार होता है. इसके लिए घर पर इन खास पौधों को लगाएं, यह मच्छरों को दूर रखने में काफी कारगर हैं.

plants to get rid of mosquitoes
मच्छरों को भगाने लगाएं पौधे

By

Published : Aug 20, 2020, 3:49 PM IST

Updated : Aug 21, 2020, 7:11 PM IST

बारिश के मौसम में घर की बालकनी में बैठकर ठंडी हवा का आनंद लेना सबको अच्छा लगता है. लेकिन यह मजा सजा तब बन जाती है, जब मच्छरों का प्रकोप पड़ता है, जो आगे जाकर कई बीमारियों को जन्म देता हैं. मच्छर दुनिया का एक जानलेवा जीव माना जाता है, खासकर मादा मच्छर, जो मलेरिया को फैलाने में अहम भूमिका निभाते है.

मानसून में घर के आसपास पानी जमा होने से मच्छरों का प्रकोप फैलता है. जिसके काटने से डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारी का खतरा बना रहता हैं. मच्छरों को दूर भगाने के लिए बाजार में कई प्रकार के मॉस्किटो रेपेलेंट क्रीम और लोशन उपलब्ध है, लेकिन इससे एलर्जी या त्वचा पर विपरित प्रभाव पड़ सकता है. ऐसे में घर पर कुछ खास पौधे लगाएं, जिससे आप मच्छरों को अपने घर में प्रवेश करने से रोक सकते है.

तुलसी का पौधा
  • तुलसी का पौधा:तुलसी एक ऐसा पौधा है, जो हर किसी के घर में आसानी से उपलब्ध होता है. यह वातावरण को शुद्ध करने के साथ-साथ इसकी महक से मच्छर घर से दूर रहते है. मच्छर के काटने पर भी तुलसी के इस्तेमाल से राहत मिलता है.
  • नीम का पौधा:घर के बाहर नीम का पेड़ लगाने से वातावरण शुद्ध होता ही है. इसमें मच्छरों और अन्य कीड़ों को दूर रखने वाले तत्व मौजूद है. बाजार में नीम बेस्ड मॉस्किटो रेपेलेंट और बाम उपलब्ध है. मच्छरों को भगाने के लिए आप शरीर पर नीम का तेल भी लगा सकते हैं.
  • रोजमेरी:आपरोजमेरी का पौधा अपने घर के गार्डन में लगा सकते हैं. इसके फूलों की महक से मच्छर दूर भागते है. रोजमेरी के फूलों को पानी में भिगा कर घर पर छिड़काव भी कर सकते हैं.
सिट्रोनेला का पौधा
  • सिट्रोनेला का पौधा:मच्छरों से बचाव के लिए सिट्रोनेला काफी कारगर साबित होता है. इसकी सुगंध से डेंगू फैलाने वाली मादा मच्छर को दूर भागते है. इसका प्रयोग मॉस्किटो रेपेलेंट में भी किया जाता है.
  • गेंदे का पौधा:गेंदे की तेज महक मच्छरों को घर से दूर रखता है. मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए घर के गार्डन में गेंदे का पौधा लगाएं.

ये पौधे मच्छरों को घर से दूर रखने के लिए काफी कारगर साबित हो सकते है. इसे अपने घर पर गमलों में लगाएं, जिससे सुंदरता तो बढ़ेगी ही, साथ ही मच्छरों के आतंक से भी बचाएगा. जो आपके परिवार को मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया जैसी खतरनाक बीमारियों से बचाने में मदद करेगा.

Last Updated : Aug 21, 2020, 7:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details