नई दिल्ली: मोटापे से परेशान लोगों को बहुत जल्द राहत मिलने वाली है. जानकारी के मुताबिक मोटापे को कम करने के लिए एक इंजेक्शन को इजाद किया गया है. इस इंजेक्शन को लगाने मात्र से ही मोटापा छूमंतर हो जाएगा. बता दें, ब्रिटेन में मोटापे से परेशान लोगों को हर सप्ताह इंजेक्शन लगाने की तैयारियां की जा रही हैं. इस इंजेक्शन के लगने से मोटे लोगों की भूख कम हो जाएगी, जिससे उनका वजन कम होने लगेगा. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक ट्रायल के दौरान ही इस इंजेक्शन का असर प्रभावकारी साबित हुआ है. साइंटिफिक भाषा में इस तरह के इलाज को सेमाग्लूटाइड (Semaglutide) कहा जाता है.
कैसे काम करता है ये?
सेमाग्लूटाइड (Semaglutide) में एक तरह की दवा होती है जो भूख को कम करने का काम करती है. इंजेक्शन के जरिए जब इस दवा को मोटे लोगों को दी जाती है तब ये उस हार्मोन की नकल करता है जो खाना खाने के बाद रिलीज होता है. इस हार्मोन को Glucagon-Like Peptide-1 (GLP-1) कहते हैं. जब इस इंजेक्शन को मोटे लोगों को लगाया जाता है उसके बाद इन लोगों को भूख कम लगती है और वो कम खाते हैं. जिस वजह से मोटे लोगों का वजन गिरने लगता है. ट्रायल के समय सामने आया कि हेल्दी डाइट और एक्सरसाइज के साथ-साथ अगर ये इंजेक्शन लगाया जाए तो करीब 68 हफ्ते में औसतन 12 फीसदी वजन कम हो जाता है.
डेली मेल की रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रायल के दौरान जिन लोगों को ये इंजेक्शन लगाया गया था, सालभर के अंदर उनका औसतन 16 किलो वजन कम हुआ.