दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sukhibhava

न्यूक्लिक एसिड टेस्ट महामारी की रोकथाम के लिए अहम - विश्व अर्थव्यवस्था पर बड़ा प्रभाव

फ्रांस ने कोरोना महामारी के फैलाव को रोकने के लिए लॉकडाउन की घोषणा की है. चीन द्वारा महामारी के रोकथाम के लिए न्यूक्लिक एसिड टेस्ट को अहम जिम्मेदार माना है. न्यूक्लिक एसिड टेस्ट की मजबूत क्षमता और रोकथाम की संपूर्ण व्यवस्था के साथ महामारी के फैलाव को रोकना संभाव है.

Nucleic acid test
न्यूक्लिक एसिड टेस्ट

By

Published : Oct 30, 2020, 12:33 PM IST

Updated : Oct 31, 2020, 10:58 AM IST

बिगड़ती कोरोना महामारी की स्थिति के मद्देनजर फ्रांस ने घोषणा की है कि 30 अक्टूबर से फिर एक बार पूरे देश में लॉकडॉउन शुरू होगा. जर्मनी ने भी 2 नवंबर से रेस्त्रां, बार, थिएटर, खेल के मैदान, जिम, ब्यूटी सैलून आदि बंद करने की घोषणा की. इसके अलावा, जर्मनी के नूर्नबर्ग, फ्रांस के फ्रैंकफर्ट, एरफर्ट, स्ट्रासबर्ग, चैक गणराज्य के प्राग आदि क्षेत्रों में इस साल का क्रिसमस बाजार रद्द होगा. सर्वविदित है कि कोविड-19 महामारी वर्तमान में मौजूद सबसे बड़ा संकट है. महामारी फैलने के बाद सिर्फ 7 महीनों में 10 लाख से अधिक लोगों की मौत हो गई और करोड़ों लोग संक्रमित हुए. अब मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे विश्व अर्थव्यवस्था पर बड़ा प्रभाव पड़ा है.

निर्विवाद है कि चीन दुनिया में एकमात्र देश है, जिसने महामारी की रोकथाम में विजय पायी है और आर्थिक वृद्धि बहाल की है. महामारी फैलने के बाद चीन ने रोकथाम के सबसे व्यापक, सबसे सख्त और सबसे संपूर्ण कदम उठाये और रोकथाम की कारगर व्यवस्था स्थापित की. तथ्यों से साबित है कि वायरस के फैलाव को रोकना सबसे उपयोगी उपाय है. इसके अलावा, समय पर न्यूक्लिक एसिड टेस्ट करना छिपे हुए संकट को हटाने का कारगर तरीका है.

चीन सरकार ने संसाधन को इकट्ठा कर सिर्फ 9 दिनों में वुहान शहर में 65 लाख लोगों का न्यूक्लिक एसिड टेस्ट पूरा किया. पेइचिंग के शिनफाती थोक बाजार में महामारी फैलने के बाद, पेइचिंग ने एक हफ्ते में करीब 23 लाख लोगों का न्यूक्लिक एसिड टेस्ट किया. जिस निवासी के संक्रमित होने की आशंका रहती है, उसे उसके मोबाइल फोन के जरिए सूचना मिलती है. हाल में शिनच्यांग उइगुर स्वायत्त प्रदेश के काशगर क्षेत्र में लोगों का ध्यान आकर्षित हुआ. 24 अक्टूबर को यहां महामारी फैलने के बाद से 27 अक्टूबर तक, काशगर में सिर्फ 4 दिनों में 47 लाख 46 हजार से अधिक लोगों का न्यूक्लिक एसिड टेस्ट करवाया गया.

न्यूक्लिक एसिड टेस्ट की मजबूत क्षमता और रोकथाम की संपूर्ण व्यवस्था के चलते अब काशगर में महामारी के लगातार फैलने की संभावना नहीं है. महामारी की स्थिति में सभी देशों के लोग जुड़े हुए हैं. दुनिया के हर क्षेत्र में वायरस के फैलाव को रोकने पर ही हम अंतत: विजय पा सकते हैं, नहीं तो महामारी के लगातार फैलने का खतरा फिर भी बना रहेगा. आशा है कि सभी लोग महामारी को सही तरह से समझेंगे और आत्म-सुरक्षा पर जोर देंगे, ताकि हम जल्द ही महामारी की रोकथाम में विजय हासिल कर सकें.

Last Updated : Oct 31, 2020, 10:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details