वर्ष 2019 के अंत में एक गैर आमंत्रित अतिथि कोविड-19 ने दुनिया के हर हिस्से में त्राहि मचानी शुरू की थी। कोविड-19 के चलते रोग और जनहानि का दौर अभी तक जारी है। इस संक्रमण की शुरुआत से लेकर अब तक कई बार इस संक्रमण ने अपना स्वरूप बदला है। वहीं दुनिया के अलग- अलग हिस्सों के इसके विभिन्न उपप्रकार, या जिन्हे प्रचलिय भाषा में म्यूटेन्टेड वेरिएन्ट के नाम से जाना जा रहा है, नजर आए है। जिसके चलते कई बार इसका असर गंभीर तथा तीव्र नजर आया तो वहीं कई बार इसके फैलने की रफ्तार तथा इसकी तीक्ष्णता में कमी आती नजर आई।
आंकड़ों की मानें तो वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण का मूल स्वरूप, उसके परिवर्तित स्वरूप तथा उसके विभिन्न वेरिएन्ट, सभी लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। आयुर्वेदाचार्य डॉ पी.वी रंगनायकुलु ने कोविड19 यानी एसएआरएस-सीओवी-2 तथा उसके अलग-अलग प्रकारों के बारे में ईटीवी भारत सुखी भव को विस्तार से जानकारी दी है।
कोरोना के म्यूटेन्टेड वेरिएन्ट और वैक्सीन
डॉक्टर रंगनायकुलु बताते हैं कि कोरोना संक्रमण के जानलेवा प्रभाव को नियंत्रित रखने में चिकित्सा क्षेत्र में लगातार हो रही तकनीकी प्रगति ने काफी सहयोग दिया है। जैसे ही कोरोना संक्रमण ने अपने शुरुआती दौर में लोगों के श्वसन तंत्र को प्रभावित करना शुरू किया चिकित्सा वैज्ञानिकों तथा जानकारों ने उसके टीके के निर्माण के लिए उसके जेनेटिक कोड का अध्ययन करना शुरू कर दिया था।
वैक्सीन को किसी भी संक्रामक रोग की रोकथाम तथा बचाव के लिए बेहतरीन माध्यम माना जाता है। उदारहण के लिए पोलियो, डिप्थीरिया, टिटनस जैसे संक्रामक रोगों पर नियंत्रण रखने में वैक्सीन काफी सफल हैं। लेकिन कोरोना संक्रमण के लिए लगाई जा रही वैक्सीन को लेकर लोगों में अभी भी संशय है क्योंकि इस संक्रमण का स्वरूप लगातार बदल रहा है, साथ ही एसएआरएस-सीओवी-2 के साथ ही उसके कई उपप्रकार भी लोगों को प्रभवित कर रहें है।
गौरतलब है कि कोरोना के जीवाणु बहुत शीघ्रता से अपना स्वरूप बदलते है । जिसके चलते वर्तमान समय में कोरोना अलग-अलग स्वरूप में लोगों को प्रभावित कर रहा है। कोरोना के इन अलग-अलग प्रकारो में कुछ मरीज पर गंभीर असर छोड़ते हैं तथा मरीज को ज्यादा लंबे समय तक प्रभावित करते हैं वहीं कुछ प्रकारों का असर तथा उनकी अवधि दोनों ही अपेक्षाकृत कम होती है।
डोमिनेंट बी.1.617
हाल ही में कोरोना के नए उपप्रकार बी.1.617 ने हिंदुस्तान में लोगों में अपनी पकड़ बनानी शुरू की है। वर्तमान में देश के अलग-अलग हिस्सों में इस संक्रमण का प्रभाव नजर आ रहे हैं। ज्ञात हो कि कोरोना का यह प्रकार दुनिया भर में 40 से ज्यादा देशों में नजर आ चुका है। हमारे देश में संक्रमण के इस स्वरूप की शुरुआत दिल्ली से हुई थी। जहां से पंजाब राज्य की तरफ इस संक्रमण का विस्तार हो रहा है। वही बंगाल तथा उत्तर पश्चिम राज्यों में संक्रमण के इस प्रकार ने पूरी तरह से अपने पांव पसार लिए हैं।
महाराष्ट्र में भी कोरोना संक्रमण के इस प्रकार का विस्तार बहुत तेजी से हो रहा है। गौरतलब है की भारत में यह संक्रमण यूनाइटेड किंगडम से आया था। आई.एन.एस.एस.ई.ओ.जी (इंडियन एस.ए.आर.एस.सी- ओवी-टू) जिनोम सीक्वेंसिंग द्वारा कोरोना तथा उसके सभी प्रकारों का विस्तृत रूप में विश्लेषण किया जा रहा है। जिसके आधार पर पता चला है कि मई माह में यूनाइटेड किंगडम में बी.1.617 द्वारा एक और उप संक्रमण का निर्माण हुआ है जिसे बी.1..617.2 नाम दिया गया है।