दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sukhibhava

तीव्र गति से फैल सकता है कोविड-19 का नया वेरिएंट सी.1.2 - कोरोना वायरस का नया वेरिएंट

कोरोना संक्रमण को लेकर खतरा अभी टलता नजर नहीं आ रहा है। कोरोना वायरस के मूल स्वरूप में परिवर्तन के साथ नित्य नए वेरिएंट दुनिया के अलग-अलग कोनों में नजर आते रहते हैं। हाल ही में कोविड-19 का नया वेरिएंट सी.1.2 दुनिया भर के चिकित्सा वैज्ञानिकों के लिए शोध और चिंता का विषय बन रहा है।

सी.1.2, covid-19, covid, coronavirus, new covid variant, covid vaccine, pandemic, infection, virus, कोरोना वायरस का नया वेरिएंट, संक्रमण
नया कोविड-19 वेरिएंट सी.1.2

By

Published : Sep 3, 2021, 3:24 PM IST

कोरोना वायरस का नया वेरिएंट सी.1.2 दुनिया भर के चिकित्सा विज्ञानियों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच रहा है। वैज्ञानिक यह दावा कर रहे हैं की इसकी फैलने की गति तीव्र हो सकती है।

दक्षिण अफ्रीका में नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर कम्युनिकेबल डिजीज (एनआईसीडी) और क्वाज़ुलु-नेटाल रिसर्च इनोवेशन एंड सीक्वेंसिंग प्लेटफॉर्म के शोधकर्ता बताते हैं की कोविड की तीसरी लहर के दौरान मई 2021 में पहली बार सी.1.2 की पहचान की गई थी। फिलहाल 13 अगस्त तक दक्षिण अफ्रीका के अलावा में यूरोप और एशिया के 7 देशों मे इसके मामले सामने आ चुके हैं।

दक्षिण अफ्रीकी वैज्ञानिकों ने एक रिसर्च पेपर में यह दावा किया है की सी.1.2 वेरिएंट में म्यूटेशन रेट काफी ज्यादा है। शोध के अनुसार सी.1.2 वेरिएंट का म्यूटेशन रेट लगभग 41.8 हर साल का है, जो विश्व स्तर पर कोरोना के दूसरे स्वरूपों के मुकाबले दो गुना ज्यादा है। शोध में बताया गया है की इस वेरिएंट में लगभग 14 प्रकार के म्यूटेशन देखे जा रहे हैं, लेकिन इनकी कुछ सीक्वेंस में काफी अंतर भी देखा गया है।

गौरतलब है कि मई में इस म्युटेंट की जिनोम सीक्वेंसिंग 0.2 प्रतिशत थी, जो कि जून तक बढ़कर 1.6 प्रतिशत और जुलाई में 2% तक हो गई। इसी संबंध में क्रिस्प के निदेशक तुलियो दे ओलिविरा ने एक इम्युनोलॉजी कॉन्फ्रेंस में बताया की ‘यह नया स्ट्रेन अभी सिर्फ 100 जीनोम में पाया गया है, जोकि एक छोटी संख्या है। लेकिन चिकित्सा विज्ञानी इस स्ट्रेन को लेकर बेहद सतर्क हैं, क्योंकि इस स्ट्रेन में इम्यून सिस्टम को चकमा देने की पूरी गुंजाइश है।

वहीं कोलकाता के सीएसआईआर इंडियन इंस्टीट्यूट आफ केमिकल बायोलॉजी की वायरोलॉजिस्ट उपासना रे एक सूचना में इस बात की पुष्टि की है की सी.1.2 कोविड 19 के वायरस में विभिन्न म्यूटेशन का परिणाम है जो प्रोटीन में बढ़ोतरी के कारण 2019 में चीन के वुहान में पहचाने गए मूल वायरस से काफी अलग है। वह बताती है की दरअसल बढ़े हुए प्रोटीन में कई म्यूटेशन होते हैं, जिससे संभव है की यह रोग प्रतिरोधी क्षमता के नियंत्रण में नहीं होगा। वह आशंका जताती हैं की यदि यह वेरिएन्ट फैलता है तो पूरी दुनिया में टीकाकरण के लिए चुनौती बन जाएगा।

विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा भी इस बात की आशंका जताई गई है की वायरस का यह स्वरूप ज्यादा संक्रामक और घातक हो सकता है। संगठन द्वारा जारी एक सूचना में बताया गया है की सी.1.2 में वैक्सीन के अप्रभावी होने के लिए एन440के और वाई449एच म्यूटेशन को जिम्मेदार माना जा सकता है, क्योंकि यह व्यक्ति की इम्यूनिटी को प्रभावित करते हैं। वैज्ञानिक मान रहे हैं की सामान्य कोरोना और इस वेरिएंट के लक्षणों में ज्यादा भिन्नता नहीं होगी। यानी इस वेरिएंट में भी सामान्य कोरोना संक्रमण जैसे लक्षण, जैसे नाक बहना, लगातार खांसी, गले में दर्द, स्वाद में कमी, गंध ना आना, दस्त, लाल आंखें, मांसपेशियों में ऐंठन और जोड़ों में दर्द आदि नजर आ सकते हैं।

गौरतलब है कि हमारे देश में अभी तक इस नए सी.1.2 वेरिएंट के किसी भी मामले का पता नहीं चला है|

पढ़ें:जोड़ों पर कोविड डाल सकता है दीर्घकालिक प्रतिकूल प्रभाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details