न्यूयॉर्क :नासा ने घोषणा की है कि उसके जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने एक और कमाल किया है. उसने (NASA james webb telescope photographed pillar of space) अब तक की सबसे साफ फोटो खींची है, जिसमें एक हरे-भरे, अत्यधिक विस्तृत परि²श्य को कैप्चर किया है- प्रतिष्ठित पिलर्स ऑफ क्रिएशन(Pillars of Creation), जहां गैस और धूल के घने बादलों के भीतर नए तारे बन रहे हैं. NASA james webb space telescope . NASA james webb telescope photographed pillar of space . Space pillar photo nasa james webb space telescope .
अंतरिक्ष एजेंसी के अनुसार, त्रि-आयामी (3D pillars) स्तंभ देखने में किसी पत्थर की संरचना की तरह दिखते हैं. ये पिलर्स ठंडी अंतरतारकीय गैस और धूल से बने होते हैं. ये एक तारे की बनने की प्रक्रिया है. NASA के मुताबिक जब धूल और गैस के खंभों के भीतर पर्याप्त द्रव्यमान के साथ गांठें बनती हैं, तो वह अपने गुरुत्वाकर्षण के अंदर ढहने लगती हैं. इस वजह से गैस धीरे-धीरे गर्म होती है, जिससे नए तारे बनते हैं.