अमेरिकी रेगुलेटर्स ने एक सप्ताह के भीतर में एक और कोविड-19 वैक्सीन को मंजूरी दे दी है, इसे मॉडर्ना इंक और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ ने विकसित किया है. इस वैक्सीन को 18 साल और बुजुर्ग अमेरिकियों के लिए आपातकालीन उपयोग के तौर पर मंजूरी दी गई है. एक हफ्ते पहले ही यूएसए फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने फाइजर और उसके जर्मन पार्टनर बायोएनटेक के वैक्सीन को मंजूरी दी थी. उम्मीद है कि 2021 के पहले 3 हफ्तों में मॉडर्ना के 8.5 करोड़ से 10 करोड़ डोज अमेरिका में उपलब्ध हो जाएंगे. इसका वैक्सीनेशन सोमवार से शुरू होगा.
अमेरिकी सरकार ने मॉडर्ना को 20 करोड़ डोज का ऑर्डर दिया है. सर्दियों के कारण देश में मामलों और मौतों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. यहां रोजाना रिकॉर्ड 3 हजार मौतें हो रही हैं.
एक साल पहले चीन में पैदा हुए इस वायरस ने 11 महीनों में 3 लाख 12 हजार अमेरिकियों को मौत की नींद सुला दिया है. वहीं अमेरिका में रोजाना औसतन 2 लाख 16 हजार से ज्यादा मामले दर्ज हो रहे हैं.