वैसे तो महामारी के बाद से लोगों में अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता बढ़ी है, लेकिन फिर स्वयं को पूरी तरह से स्वस्थ मानने तथा खुद को किसी भी प्रकार की बीमारी होने की आशंका से भी इनकार करने वाले लोगों की कमी दुनिया भर में नही है. हाल ही में हुए एक ऑनलाइन सर्वे में सामने आया है कि ऐसी प्रवत्ति महिलाओं से ज्यादा पुरुषों में होती है. इसी साल 9 से 11 मई के बीच अमेरिका में हुए इस सर्वे में 18 वर्ष व उससे ज्यादा उम्र के 893 महिलाओं व पुरुषों को शामिल किया गया था .
सर्वे के नतीजे
ऑरलैंडो हेल्थ की ओर से द हैरिस पोल द्वारा कराए गए इस सर्वे में सामने आया कि अधिकांश पुरुष स्वयं को दूसरों के मुकाबले ज्यादा स्वस्थ मानते हैं. यहाँ तक की इस सोच के साथ कि उन्हे कोई गंभीर रोग हो ही नही सकता वे किसी भी उम्र में खुद की सालना शारीरिक जांच करवाना भी जरूरी नही मानते हैं.
गौरतलब है कि दुनिया के सभी चिकित्सक साल में एक बार सम्पूर्ण शारीरिक जांच की सलाह देते हैं, जिससे किसी प्रकार के शारीरिक रोग व समस्या होने की अवस्था में शुरुआत में ही उसके बारें में जानकारी प्राप्त की जा सकें और सही समय पर उसका इलाज करवाया जा सकें. सामान्य अवस्था में 35 साल से ज्यादा आयु वाले लोगों के लिए सालना शारीरिक जांच को जरूरी माना जाता है.
इस सर्वे में पाया गया कि 65 प्रतिशत पुरुष खुद को दूसरों की तुलना में स्वस्थ मानते हैं. वहीं लगभग 33 प्रतिशत पुरुष सालना शारीरिक जांच यानी हेल्थ चेकअप को जरूरी नहीं मानते हैं. इसके अलावा लगभग 38 प्रतिशत पुरुष किसी तरह की समस्या या रोग के लक्षण नजर आने की अवस्था में सबसे पहले चिकित्सक से परामर्श लेने की बजाय अक्सर इंटरनेट या मीडिया से जानकारी लेते हैं तथा उनसे संबंधित लेखों तथा जानकारी के अनुसार अपनी समस्या के लिए खुद ही इलाज करना या अन्य तरीकों से देखभाल करना शुरू कर देते हैं . इस सर्वे में पांच में से दो पुरुषों ने यह भी कहा कि वे खुद से ज्यादा अपने पालतू पशुओं का ध्यान रखते हैं.