पिछले साल मध्य प्रदेश में घटित हुई एक यौन हिंसा की घटना की शिकार बच्ची की याचिका पर हाईकोर्ट ने गर्भपात का आदेश दिया था। जिसके उपरांत केंद्रीय कैबिनेट ने चिकित्सा गर्भपात अधिनियम, 1971 में संशोधन करने के लिए चिकित्सा गर्भपात (एमटीपी) संशोधन विधेयक, 2020 को मंजूरी दी। चिकित्सा जगत से जुड़े जानकारों का कहना है कि यह निर्णय ऐसे नाबालिग यौन पीड़ितों के लिए काफी मददगार होगा, जिनका रेप के कारण गर्भ ठहर जाता है और उन्हें या परिवार को बहुत देर से इसका पता चलता है। ऐसे मामलों में उन्हें गर्भपात कराने के लिए कोर्ट में अर्जी लगानी पड़ती है, जिसके लिए अब तक 20 हफ्ते की समयसीमा हुआ करती थी। संशोधित कानून के अनुसार अब गर्भावस्था के 20 हफ्ते तक गर्भपात कराने के लिए एक चिकित्सक की राय लेने की जरूरत और गर्भावस्था के 20 से 24 हफ्ते तक गर्भपात कराने के लिए दो चिकित्सकों की राय लेना जरूरी होगा।
लगभग पचास साल पुराने गर्भपात कानून में आए इस बदलाव को एमटीपी नियमों में संशोधन के जरिए परिभाषित किया जाएगा और इनमें दुष्कर्म पीड़ित, सगे-संबंधियों के यौन संपर्क की पीड़ित और अन्य असुरक्षित महिलाएं जैसे विकलांग और नाबालिग महिलाएं भी शामिल होंगी।
इस नए संशोधन के चलते महिलाओं की सुरक्षा तथा सेहत के लिए कुछ विशेष नियम भी बनाए गए हैं, जिनके अनुसार जिस महिला का गर्भपात कराया जाना है, उनका नाम और अन्य जानकारियां उस वक्त कानून के तहत तय किसी खास व्यक्ति के अलावा अन्य लोगों के लिए गुप्त रखी जाएंगी।
यौन हिंसा की शिकार नाबालिग पीड़ितों की होगी मदद
चिकित्सक बताते हैं की 'भ्रूण संबंधी खास विषमताओं की पहचान 20 हफ्ते के पहले मुमकिन नहीं है और 22 हफ्ते या 24 हफ्ते में भ्रूण का आकार बढ़ जाता है। ऐसे में अविकसित भ्रूण या भ्रूण में किसी गंभीर विषमता का पता लगाया जा सकता है। जाहिर तौर पर यह नया नियम यौन हिंसा की पीड़ितों के लिए मददगार साबित होगा।
दरअसल 1971 के कानून में संशोधन तथा गर्भपात की समयसीमा बढ़ाने की मांग भारत में कई संगठन लंबे अर्से से करते आ रहे हैं। इस आंदोलन से जुड़े लोगों का कहना था की 1971 का कानून बहुत पुराना है और चिकित्सा प्रगति को नजरअंदाज करता है। अब कानून में इस नए संशोधन के चलते गर्भपात की समयसीमा 24 हफ्ते तक करने से नाबालिग पीड़ितों की सबसे ज्यादा मदद होगी, उन्हें नए कानून के तहत सरलता से गर्भपात का अधिकार मिल जाएगा।