दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sukhibhava

दूसरा सबसे आम प्रकार है लंग कैंसर, जागरूकता ही नहीं बचाव के प्रयास भी जरूरी - दूसरा सबसे आम प्रकार है लंग कैंसर

लंग कैंसर, कैंसर का दूसरा सबसे आम प्रकार है जिसे दुनिया भर में पुरुषों और महिलाओं में कैंसर से होने वाली मृत्यु के प्रमुख कारणों में से एक के रूप में भी जाना जाता है. लंग या फेफड़े के कैंसर को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए नवंबर माह को लंग कैंसर जागरूकता माह के रूप में मनाया जाता है. #LungCancerAwarenessMonth . Lung Cancer Awareness Month November .

lung cancer awareness month november symptoms lung cancer prevention lung cancer cure
लंग कैंसर

By

Published : Nov 4, 2022, 12:01 AM IST

फेफड़ों का कैंसर या लंग कैंसर , कैंसर के उन प्रकारों में से एक है जिनके कारण बड़ी संख्या में लोगों को जान गंवानी पड़ती है. वैश्विक स्तर पर आंकड़ों की माने तो सिर्फ संयुक्त राज्य अमेरिका में ही हर साल लगभग 218500 लोग फेफड़ों के कैंसर से प्रभावित होते हैं, जिनमें से लगभग 142000 लोग इस बीमारी के कारण दम तोड़ देते हैं . सिर्फ संयुक्त राज्य अमेरिका ही नहीं भारत सहित दुनिया के कई देशों में इस बीमारी के कारण मरने वालों को संख्या काफी ज्यादा है. जानकार तथा विभिन्न स्वास्थ्य संगठन मानते हैं कि यह विकासशील देशों में पुरुषों में होने वाले सबसे आम कैंसर में से एक है.

लंग कैंसर की गंभीरता से लोगों को अवगत करने तथा इसके लक्षणों को समझने व समय से इसके निवारण के लिए प्रयास करने की जरूरत को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से हर साल नवंबर माह को लंग कैंसर माह के रूप में मनाया जाता है. इस वर्ष अन्य आयोजनों के साथ ही सोशल मीडिया पटल पर अपने अनुभवों को साझा करने तथा इस जागरूकता अभियान का हिस्सा बनने के लिए लोगों से #LungCancerAwarenessMonth का इस्तेमाल करने की अपील की गई है.

लंग कैंसर, कैंसर का दूसरा सबसे आम प्रकार है

भारत के आंकड़े
कैंसर अगेंस्ट इंडिया (Cancer Against India) की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में हर साल फेफड़ों के कैंसर के लगभग 67 हजार नए मामले सामने आते हैं. जिनमें 48 हजार से ज्यादा पुरुष और 19 हजार से ज्यादा महिलाएं होती हैं.चिंता कि बात यह है कि इनमें से लगभग 63 हजार पीड़ित मृत्यु का शिकार हो जाते हैं. दुनिया भर में लंग कैंसर के कारण मृत्यु का शिकार होने वाले लोगों के आंकड़े की बात करें तो यह सभी प्रकार के कैंसर के चलते होने वाली मृत्यु का 18.2% हैं. वहीं राष्ट्रीय कैंसर रजिस्ट्री (National Cancer Registry) के आंकड़ों की माने वर्ष 2020 में भारत में पुरुषों में फेफड़ों के कैंसर के रोगियों (Male lung cancer patients) की अनुमानित संख्या 679,421 थी, वहीं महिलाओं में यह (Female lung cancer patients) मामले 712,758 थे .

क्या है जोखिम भरे कारक
जानकारों का मानना है कि वैसे तो फेफड़ों में होने वाले इस कैंसर के शुरुआती चरणों की पहचान करना मुश्किल है, लेकिन अगर इसके लक्षणों को समय पर भांप लिया जाय और समय पर इलाज शुरू कर दिया जाय तो इसके खतरे से काफी हद तक बचा जा सकता है. आमतौर पर लोगों को लगता है कि फेफड़ों के कैंसर के लिए सिर्फ धूम्रपान और प्रदूषण कारण होते हैं. यह सत्य है कि प्रदूषण के अलावा फेफड़े के कैंसर के लिए अधिकतर मामलों में सिगरेट, बीड़ी या हुक्का का ज्यादा सेवन या ज्यादा समय तक उनके कारण उत्पन्न धुएं के संपर्क में रहना कारण होता है. लेकिन फेफड़ों का कैंसर कई अन्य कारणों से भी हो सकता है, जिनमें से आनुवंशिकता भी एक है. इसके अलावा विकिरण चिकित्सा या कुछ विशेष प्रकार की जटिल थेरेपी या रोग के पार्श्व प्रभाव, कार्सिनोजेन पदार्थ, , बुढ़ापा तथा ओबेसिटी आदि भी इस रोग के लिए जिम्मेदार कारक हो सकते हैं.

लंग कैंसर के लक्षण (Lung cancer Symptoms) : चिकित्सकों का कहना है कि किसी भी रोग या समस्या से जुड़े हल्के लक्षणों को भी अनदेखा नहीं करना चाहिए. ये लक्षण अगर ज्यादा समय तक या सामान्य उपचार के बावजूद भी नजर आ रहें तो गहन जांच जरूरी हो जाती है. लंग कैंसर के शुरुआती चरण में निम्नलिखित लक्षण नजर आ सकते हैं.

  • लगातार खांसी
  • सांस लेने में कठिनाई
  • आवाज बैठना
  • छाती और पेट में दर्द
  • खांसी में मौजूद खून
  • वजन कम होना
  • हड्डी में दर्द
  • सिरदर्द

लंग कैंसर जागरूकता माह (Lung Cancer Awareness Month November)
Lung Cancer Awareness Month November लगभग दो दशकों से ज्यादा समय से मनाया जा रहा है तथा इसके साथ देश-विदेश में स्थापित लंग कैंसर से जुड़े संगठन ही नहीं बल्कि कई अन्य स्वास्थ्य संगठन भी जुड़े हैं. यह एक एक विश्वव्यापी अभियान है जो इस संदर्भ में जागरूकता फैलाने के साथ ही इस रोग के निदान, उससे जुड़े अनुसंधानों तथा उन पर चर्चा करने के लिए और नए सहयोग स्थापित करने के लिए एक मंच प्रदान करता है.

गौरतलब है कि बड़ी संख्या में इस रोग से पीड़ित होने पर लोग समय पर अपना इलाज शुरू नहीं करवा पाते हैं, क्योंकि ज्यादातर मामलों में इस रोग के शुरुआती लक्षण बहुत आम होते हैं. और जिनके होने से किसी गंभीर रोग के होने का अंदेशा नहीं होता है. आमतौर पर जब तक इस रोग के स्पष्ट लक्षण नजर आने शुरू होते हैं तब तक कैंसर उन्नत चरण में पहुंच चुका होता है. भारत लंग कैंसर से जुड़े कुछ आंकड़ों कि माने तो यहां हर 68 पुरुषों में से 1 को फेफड़ों का कैंसर होने का खतरा रहता है. लेकिन इस प्रकार के कैंसर से पीड़ित रोगियों के कुल मामलों में से लगभग 45% रोगियों में इस रोग की जानकारी चैथी स्टेज पर मिलती है. मात्र 10-15% प्रतिशत रोगी ऐसे होते हैं जिन्हे रोग के प्रारंभिक चरण में इस रोग के होने की जानकारी मिल पाती है.

ऐसी ही परिस्थितियों से बचने के लिए लोगों को इस जटिल रोग के मामूली से मामूली लक्षणों के बारें में जागरूक व सचेत करना तथा ऐसे लोग जिन्हे पारिवारिक इतिहास, किसी रोग , उपचार , वातावरण या अन्य कारण से इस रोग के लिए संवेदनशील माना जा सकता है उन्हे अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखने तथा समय-समय पर जांच कराते रहने के लिए प्रेरित करना भी इस आयोजन के मुख्य उद्देश्यों में से एक है.

पुरुषों की इस शारीरिक क्रिया को बढ़ाती है धूप, 15 प्रकार के कैंसर व इन रोगों से भी बचाती है

ABOUT THE AUTHOR

...view details