दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sukhibhava

कोविड से लंबे समय तक ग्रसित लोगों को ब्रेन स्ट्रोक का खतरा, जानें क्या बोले AIIMS के पूर्व विशेषज्ञ - Brain hemorrhage

कोविड की चपेट और गंभीर रहे मरीजों में अब Brain stroke , फेफड़ों की समस्या के मामले सामने आ रहे हैं. दिल्ली के एम्स अस्पताल के न्यूरो सर्जरी विभाग के पूर्व एचओडी का कहना है कि कोरोना के बाद ऐसे लोगों की समस्या को सुलझाने पर जोर दिया जाना चाहिए.

long-covid-side-effects-brain-stroke-increased-lung-problem-after-covid19
ब्रेन स्ट्रोक ब्रेन हेमरेज - डिजाइन फोटो

By

Published : Dec 15, 2022, 7:58 AM IST

कोरोना ने जो तबाही मचाई, वो अभी थम नहीं रही है. ऐसे ही जो लोग कोविड की चपेट में आए, उन्हें गंभीर हालत में ICU में भर्ती कराना पड़ा. जिन मरीजों ने कोविड में लंबे समय तक खून पतला करने की दवा खाई, उन लोगों में नुकसान सामने आ रहे हैं. अब ऐसे मरीजों का खून गाढ़ा हो रहा है, जो ऐसे लोगों में ब्रेन स्ट्रोक वजह बन रहा है. आगरा के एक होटल में आयोजित नेशनल कांफ्रेंस में आए दिल्ली एम्स के न्यूरो सर्जरी विभाग के पूर्व एचओडी प्रोफेसर वीर अर्जुन मेहता (Professor Veer Arjun Mehta AIIMS Delhi) ने ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने कहा कि, कोविड की चपेट और गंभीर रहे मरीजों में अब Brain stroke बढ़ गया है. इसकी मल्टीपल वजहें हैं.

कोरोना के बाद समस्या

प्रोफेसर वीर अर्जुन मेहता का कहना है कि, कोविड के एक साल बाद लोगों में फेफड़ों की समस्या या अन्य तमाम समस्याएं हो रही हैं. इसकी वजह भी बेहद अहम है. जो कोविड के मरीज रहे हैं, उनमें रक्त का जमाव बढ़ गया है. जिससे ब्रेन स्ट्रोक और ब्रेन हेमरेज (brain stroke and brain hemorrhage) के मामले बढ़ गए हैं, क्योंकि कोविड के दौरान तमाम मरीजों को ब्लड पतला करने के लिए दवाएं दी गई. अब उन दवाओं के नुकसान सामने आ रहे हैं. जिसके चलते ही Brain stroke and Brain hemorrhage के मामले बढ़े हैं.

डिजाइन फोटो

प्रोफेसर वीर अर्जुन मेहता का कहना है कि, ऐसा नहीं है कि पहले बीमारियां नहीं थी. ब्रेन स्ट्रोक और ब्रेन हेमरेज (brain stroke and brain hemorrhage) के तमाम मामले पहले भी आते थे. लेकिन उस समय इतनी तकनीकी नहीं थी. जैसे-जैसे तकनीकी बढ़ रही है, वैसे-वैसे ही जल्द बीमारियां पकड़ में आ रही हैं और यही वजह है कि, आज बहुत जल्दी ब्रेन स्ट्रोक और ब्रेन हेमरेज के मरीज पकड़ में आ रहे हैं. इलाज के बाद ठीक भी हो रहे हैं.

देश में कम न्यूरो सर्जन
प्रोफेसर वीर अर्जुन मेहता का कहना है कि, देश में न्यूरो सर्जन की कमी है. अगर भारत की बात करें तो 5000 से ज्यादा ही न्यूरो सर्जन हैं. जिनमें से सबसे ज्यादा न्यूरो सर्जन बड़े महानगर दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता समेत अन्य तमाम शहरों में है छोटे शहरों में न्यूरो सर्जन (Neuro surgeon) की बहुत कमी है. ग्रामीण क्षेत्र में आज देखा जाए तो ब्रेन स्ट्रोक और ब्रेन हेमरेज के मरीजों की संख्या बढ़ी है, लेकिन वहां पर इस तरह के विशेषज्ञ नहीं है. इस ओर सरकार को ध्यान देना चाहिए.

पढ़ेंः जानिए क्यों खोखली हो रही हैं हड्डियां, खुद को न बदला तो कहीं देर न हो जाए...

ABOUT THE AUTHOR

...view details