दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sukhibhava

कोरोना वायरस के स्रोत की संयुक्त शोध रिपोर्ट जारी - स्वास्थ्य

विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा 30 मार्च को कोरोना वायरस के स्त्रोत की संयुक्त रिपोर्ट जारी की गई। चीनी विशेषज्ञों और विदेशी विशेषज्ञों से गठित संयुक्त दल का 28 दिनों तक अनुसंधान चला, जिसमें प्रयोगशाला से संक्रमण फैलने का कोई सबूत नहीं मिला है।

World Health Organization released joint research report
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जारी की संयुक्त शोध रिपोर्ट

By

Published : Apr 1, 2021, 3:29 PM IST

Updated : Apr 1, 2021, 5:28 PM IST

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जिनेवा में 30 मार्च को कोरोना वायरस के स्रोत की संयुक्त शोध रिपोर्ट जारी की। रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना वायरस की प्रयोगशाला से मानव को संक्रमित किए जाने की संभावना नहीं है। बताया जाता है कि इस साल 14 जनवरी से 10 फरवरी तक 17 चीनी विशेषज्ञों और 17 विदेशी विशेषज्ञों से गठित संयुक्त दल ने महामारी विज्ञान, आणविक ट्रेसबिलिटी और जानवर व पर्यावरण तीन समूहों में वूहान में वायरस के स्रोत का अनुसंधान किया, जो 28 दिन चला। चीनी और विदेशी विशेषज्ञों ने इसके आधार पर शोध रिपोर्ट पूरी की।

रिपोर्ट में आने वाले अनुसंधान का सुझाव पेश किया गया। जैसा कि विश्वव्यापी एकीकृत डेटाबेस स्थापित किया जाएगा, लगातार पूरी दुनिया में प्रारंभिक मामले का पता लगाया जाएगा, कई देशों और जगहों में वायरस पोषक बनने के संभावित जानवर ढूंढ़े जाएंगे और वायरस के फैलाव में कोल्ड चेन व जमे हुए भोजन की भूमिका का पता लगाया जाएगा।

पढ़े:ऑटिस्टिक बच्चों में खानपान संबंधी आदतों की समस्याएं

संयुक्त विशेषज्ञ दल के विदेशी पक्ष के प्रमुख पीटर एम्बरेक ने वूहान में अनुसंधान की स्थिति बताई और चीन सरकार व चीनी विशेषज्ञों के समर्थन के लिए आभार जताया।

(आईएएनएस)

Last Updated : Apr 1, 2021, 5:28 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details