दवा बनाने वाली कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन ने कोविड-19 की रोकथाम के लिए अपनी दो-खुराक वाली वैक्सीन के तीसरे चरण के परीक्षण का शुभारंभ किया है. वैक्सीन उम्मीदवार, जेएनजे-78436735, जॉनसन एंड जॉनसन की जैनसीन फार्मास्यूटिकल कंपनियों द्वारा विकसित किया जा रहा है.
कंपनी एकल खुराक वाले तीसरे चरण के अध्ययन के अलावा दो-खुराक के लिए भी परीक्षण शुरू कर रही है, जिसने अध्ययन में शामिल प्रतिभागियों का नामांकन और टीकाकरण भी जारी रखा हुआ है.
एकल-खुराक वाली वैक्सीन का जहां 60 हजार प्रतिभागियों में परीक्षण किया गया था, वहीं नए परीक्षण में दुनियाभर में 30 हजार प्रतिभागियों को शामिल किया जाएगा. इस परीक्षण के दौरान वैक्सीन के दो-खुराक वाले उम्मीदवार की सुरक्षा और प्रभावकारिता का अध्ययन किया जाएगा.