मिडवाइव्स यानी दाइयों के काम को मान्यता देने और तथा नई माताओं और उनके नवजात शिशुओं को प्रदान की जाने वाली आवश्यक देखभाल में दाइयों को भूमिका को लेकर ज्यादा जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से हर साल इंटरनेशनल मिडवाइफ डे मनाया जाता है। 1992 से हर साल 5 मई को मनाए जाने वाले इस दिवस का एक उद्देश्य यह भी है की किस तरह से हर साल बड़ी संख्या में प्रसव के दौरान होने वाली महिलाओं की मृत्यु, जन्म से पूर्व गर्भ में होने वाले बच्चों की मृत्यु तथा बच्चे के जन्म के एक माह के भीतर होने वाली नवजातों की मृत्यु दर में प्रशिक्षित दाइयों की मदद से कमी लायी जा सके। इस वर्ष यह विशेष दिवस 'फॉलो द डेटा, इन्वेस्ट इन मिड्वाइफ' यानी आंकड़ों की माने और दाइयों को प्रशिक्षित और ज्यादा समर्थ बनाने का प्रयास करें, विषय पर मनाया जा रहा है।
क्या होती है मिडवाइफ यानी दाई
वैश्विक स्तर पर दाइयों की भूमिका को हमेशा से ही सम्मानित भाव से देखा जाता है। गौरतलब है की विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा वर्ष 2020 को नर्सिंग पायनियर फ्लोरवे नाइटिंगेल की 200 वीं जयंती के उपलक्ष्य में 'ईयर ऑफ नर्स एंड मिडवाइफ' के रूप में मनाया गया था। इस वर्ष भी इस विशेष दिवस को लेकर जारी आधिकारिक सूचना में जच्चा और बच्चा की सुरक्षा तथा उसके बेहतर स्वास्थ्य के लिए दाइयों को जरूरी प्रशिक्षण दिए जाने पर जोर दिया गया है।
दरअसल दाई वह व्यक्ति है, जो किसी भी महिला के गर्भधारण करने के उपरांत, प्रसव से पहले तथा उसके उपरांत भी मां तथा बच्चे की सुरक्षा तथा उसके स्वास्थ्य को बरकरार रखने में मदद करती है। गर्भधारण के उपरांत महिला को किसी भी प्रकार की चिकित्सा समस्या होने पर उसे सही सलाह देना, चिकित्सीय मदद उपलब्ध कराना, बच्चे के जन्म के दौरान तथा उस के तत्काल बाद सभी जरूरी जानकारियां तथा सुविधाएं मुहैया कराना दाई की जिम्मेदारी होती है।
द इंटरनेशनल कनफेडरेशन ऑफ मिडवाइफ (आईसीएम) के अनुसार दाई को उस स्वास्थ्य कर्मी के रूप में परिभाषित किया गया है, जिसने अपने देश के नियमों के अनुसार तथा आईसीएम ग्लोबल के मानकों के आधार पर जरूरी शिक्षा प्राप्त की हो तथा जो इस कार्य को करने के लिए पंजीकृत हो।