अच्छे जीवन के लिए बहुत जरूरी है की हम खुश रहें। चिकित्सक तथा जानकार मानते हैं की खुश रहने से ना सिर्फ हमारा शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बेहतर रहता है, बल्कि जीवन में भी आनंद और संतोष रहता है। लेकिन कई बार बीमारी, आर्थिक स्थिति, तनाव या पारिवारिक समस्याओं सहित बहुत से कारणों के चलते लोग खुशनुमा जीवन व्यतीत नहीं कर पाते हैं।
खुशी तथा संतोष से भरे नागरिक ही एक खुशनुमा और सफल समाज की नींव होते हैं, इसलिए दुनिया भर में लोगों को जीवन में खुशियों की अहमियत के बारे में समझाने तथा खुश रहने के लिए प्रेरित करने के उद्देश से 20 मार्च को 'अंतरराष्ट्रीय खुशी दिवस' मनाया जाता है।
अंतरराष्ट्रीय खुशी दिवस की शुरूआत
अंतरराष्ट्रीय खुशी दिवस प्रतिवर्ष 20 मार्च को मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र महासभा की जनरल असेंबली में 12 जुलाई 2012 को रेसोल्यूशन 66/281 के रूप में पारित होने के बाद से हर वर्ष 20 मार्च को 'इंटेरनेश्नल डे ऑफ हैप्पीनेस' या 'अंतरराष्ट्रीय खुशी दिवस' के रूप में मनाए जाने का निर्णय लिया गया था।
अंतरराष्ट्रीय खुशी दिवस 2021
अंतर्राष्ट्रीय खुशी दिवस को मनाए जाने का मुख्य उद्देश्य ना सिर्फ दूसरों को खुशी देने के लिए प्रेरित करना है, बल्कि अपनी स्वयं की खुशी के बारे में भी प्रयास करना है। इस दिन विभिन्न आयोजनों के माध्यम से लोगों को खुश रहने, दूसरों में खुशी फैलाने, उनकी मदद करने तथा दूसरों की मदद के लिए उन्हे धन्यवाद देने के अलावा खुश रहने के लिए सात तरीकों को सप्ताह के सात दिन के रूप में अपने जीवन में शामिल करने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाता हैं। ये सात तरीके हैं;
- यादों भरा सोमवार (माइंडफुल मंडे)
- आभार जताने वाला मंगलवार (ग्रेटी ट्यूसडे )
- मदद करने वाला बुधवार (वेलनेस वेन्सडे)
- विचारशील गुरुवार (थॉटफुल थर्सडे)
- आजादी के नाम शुक्रवार (फ्राइडे फ्रीडम)
- सामाजिक गतिविधियों के लिए शनिवार (सैटरडे सोशल)
- भावों और आत्मतृप्ति से भरा रविवार(सोलफुल सनडे )
सप्ताह के दिनों को इस तरह मनाए जाने का कारण यह है की लोग इन आदतों को अपने व्यवहार में लाए, जिससे वे शांत मन से सुखी जीवन जी सके।
इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुए तथा कोरोना महामारी को संज्ञान में रखते हुए इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय खुशी दिवस को 'शांत रहिए, दयालु रहिए और बुद्धिमान रहिए' विषय पर मनाया जा रहा है। यूएन अंतरराष्ट्रीय खुशी दिवस के संस्थापक जाएम इलीन ने अंतर्राष्ट्रीय खुशी दिवस के अवसर पर इस वर्ष की थीम के पीछे छुपे भावों के बारे में जानकारी देते हुए बताया की यदि हम सभी के प्रति दया की प्रवृत्ति रखेंगे तो सब हमसे खुश रहेंगे, और हम भी खुश रहेंगे। विशेषतौर पर कोरोना के चलते उत्पन्न परिस्थितियों में बहुत जरूरी हो गया है कि हम जीवन में धीरज रखें, शांत रहें।
वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2020
संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 2020 में दुनिया भर के विभिन्न देशों में वैश्विक खुशहाली की स्थिति के बारे में एक रिपोर्ट जारी की थी। विश्व के 149 देशों में सर्वे के उपरांत वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2020 नाम से जारी इस रिपोर्ट में दुनिया के सबसे खुशहाल देशों की सूची तथा उनकी खुशी के कारणों के बारे में सूचना दी गई।