नोवल कोरोना वायरस संक्रमण एक बार फिर से अपने पांव फैला रहा है। भारत के लगभग हर राज्य से कोरोनावायरस संक्रमण से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। जनवरी माह से लगातार चल रहे टीकाकरण अभियान की सफलता और कोरोना के मामलों में कमी के चलते उम्मीद जताई जा रही थी की जल्द ही इस संक्रमण से छुटकारा मिल जाएगा, लेकिन कोरोना की इस नई लहर ने लोगों को एक बार फिर से चिंता में डाल दिया है। आंकड़ों की माने तो वर्तमान समय में संक्रमण से पीड़ितों का आंकड़ा 5,84,055 तक पहुंच चुका है, जो की भारत में अब तक पाए जाने वाले सक्रिय कोरोना संक्रमण मामलों का 4.78 प्रतिशत है। कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी के आधार पर भारत में 8 राज्यों को सबसे ज्यादा संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है।
महाराष्ट्र सबसे अधिक संवेदनशील
पिछले साल जब कोरोना की शुरुआत हुई थी, तब भी महाराष्ट्र सबसे ज्यादा संवेदनशील राज्यों में से गिना जा रहा था। क्योंकि वहां कोरोना संक्रमण से पीड़ितों की संख्या अपेक्षाकृत ज्यादा थी। लेकिन अब कोविड-19 की दूसरी लहर में भी महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा संक्रमण के मामलें सामने आ रहें हैं। महाराष्ट्र के अलावा कर्नाटक, केरला, छत्तीसगढ़ और पंजाब को संक्रमण के बढ़ते मामलों के आधार पर सबसे ज्यादा संवेदनशील राज्यों की श्रेणी में रखा गया है। इन सभी राज्यों में सामने आई कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या पूरे देश में कोरोना के कुल मामलों का 78.9 प्रतिशत है।
सिर्फ महाराष्ट्र की ही बात करें तो पूरे देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों का 61 प्रतिशत सिर्फ महाराष्ट्र में ही सामने आया हैं। वहीं कोरोना के चलते होने वाली जनहानी के मामलों में भी महाराष्ट्र सबसे आगे है, क्योंकि यहां अन्य राज्यों के मुकाबले सबसे ज्यादा, लगभग 227 लोगों ने कोरोना के कारण अपनी जान गंवाई। महाराष्ट्र के बाद कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें (55) पंजाब में हुई है।
सर्वाधिक मामले वाले 8 राज्य
कोरोना पीड़ितों की संख्या को लेकर सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के आधार पर देश के 8 राज्यों को सबसे ज्यादा संवेदनशील राज्यों के रूप में घोषित किया गया है। जहां कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। ये राज्य तथा उनमें सामने आए संक्रमण के मामलों की संख्या इस प्रकार है;
महाराष्ट्र – 39,544
छत्तीसगढ़ - 4,563
कर्नाटका - 4,225
पंजाब - 2,944
केरला - 2,653
तमिलनाडु - 2,579
गुजरात - 2,360
मध्य प्रदेश - 2,332
मृत्यु दर में कमी
इन सबके बीच राहत वाली बात यह है कि भारत की लगभग 15 राज्यों तथा यूनियन टेरिटरीज में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के चलते कोई भी मृत्यु रिकार्ड नहीं की गई है। यह राज्य हैं चंडीगढ़, झारखंड, ओडिशा, लद्दाख, दमन व दीव, दादरा व नगर हवेली, पुडुचेरी, मणिपुर, त्रिपुरा, सिक्किम, नागालैंड, लक्ष्यद्वीप, मेघालय, मिजोरम, अंडमान-निकोबार तथा अरुणाचल प्रदेश।
सफल टीकाकरण अभियान
यहां सबसे ज्यादा राहत देने वाली बात यह है कि अब तक राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना संक्रमण से पूरी तरह से ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा लगभग 93.89 प्रतिशत (1,14,74,683) है। आंकड़ों के अनुसार 1 अप्रैल 2021 तक 6,51,17,896 लोगों का टीकाकरण हो चुका है। 16 जनवरी 2021 से 31 मार्च 2021 तक के बीच विभिन्न राज्यों में हुए टीकाकरण का विस्तृत विवरण इस प्रकार है;
महाराष्ट्र - 62,09,337
राजस्थान – 57,21,312