दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sukhibhava

स्पुतनिक-वी वैक्सीन के लिए भारत-रूस कर रहे बातचीत : केंद्र - स्वास्थ्य मंत्रालय

रूस और भारत के बीच स्पुतनिक-वी वैक्सीन पर सहयोग को लेकर बातचीत चल रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिए इसकी प्रारंभिक जानकारी साझा की है. जिसके मुताबिक रूस भारत के साथ कोविड-19 वैक्सीन उत्पादन में साझेदारी करना चाहता है.

Sputnik-V vaccine
स्पुतनिक-वी वैक्सीन

By

Published : Aug 26, 2020, 4:52 PM IST

Updated : Aug 27, 2020, 9:36 AM IST

रूस द्वारा विकसित की गई कोविड-19 वैक्सीन 'स्पुतनिक-वी' को लेकर भारत और रूस में बातचीत चल रही है. केंद्र ने मंगलवार को ये जानकारी दी. अभी कुछ प्रारंभिक जानकारी साझा की गई है और भारत में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है. इसे गैमेलिया रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी ने रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड (आरडीआईएफ) के साथ मिलकर तैयार किया है. इसे 11 अगस्त को पंजीकृत किया गया था. वैक्सीन पर सहयोग के लिए फिलहाल भारत और रूस के बीच बातचीत चल रही है.

एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा, 'जहां तक स्पुतनिक-वी वैक्सीन का संबंध है, भारत और रूस संचार में हैं, कुछ प्रारंभिक जानकारी साझा की गई हैं और कुछ विस्तृत जानकारी का इंतजार है.'

हाल ही में आरडीआईएफ के सीईओ किरिल दिमित्रीव ने कहा था कि रूस विकसित की गई कोविड-19 वैक्सीन के उत्पादन के लिए भारत के साथ साझेदारी करना चाहता है.

इस बीच, भारत में भी तीन वैक्सीन परीक्षण के उन्नत चरणों में हैं.

Last Updated : Aug 27, 2020, 9:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details