भारत और ऑस्ट्रेलिया गुरुवार को मेंटल हेल्थ रिहैबिलिटेशन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे. इसमें खासतौर पर उन स्थितियों पर चर्चा होगी, जो कोविड-19 महामारी के कारण पैदा हुई हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के विशेषज्ञ फ्रंटलाइन गैर-स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए तनाव प्रबंधन करने जैसे मुद्दों पर चर्चा करेंगे. इसके अलावा बहुसांस्कृतिक मानसिक स्वास्थ्य, घर से काम करना, भारत में आत्महत्या और उससे जुड़ी मीडिया रिपोर्टिंग जैसे कई मुद्दे भी शामिल होंगे.
यह चर्चा यहां वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए होगी, जिसमें नई दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त भी हिस्सा लेंगे. ऑस्ट्रेलिया की मेलबोर्न यूनिवर्सिटी और मिनिस्ट्री ऑफ सोशल जस्टिस एंड एम्पॉवरममेंट 'मेंटल हेल्थ-लुकिंग बियॉन्ड कोविड-19' पर कॉन्फ्रेंस आयोजन कर रहा है.