एसेंशियल ऑयल यानि खुशबूदार तेल अपने औषधीय गुणों के चलते हमारी अधिकतर शारीरिक और मानसिक समस्या को दूर करने में सक्षम होते हैं। एसेंशियल ऑयल में लाभकारी पौधों का अर्क होता हैं। इन तेलों में उनके मूल पौधों या फूलों की तुलना में ज्यादा तीव्र खुशबू होती है जो हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को अलग-अलग तरह से फायदा पहुंचती हैं। ज्यादातर सेक्सोलॉजिस्ट मानते हैं की अच्छा सेक्स बहुत हद तक हमारे मूड पर निर्भर करता हैं। अच्छा, तनाव तथा चिंतारहित मूड तथा रूमानियत से भरा माहौल कामेच्छा को बढ़ाने में तो मदद करता ही है साथ ही शारीरिक संबंध भी बेहतर बनाता है।
कामेच्छा और सेक्स हार्मोन को बढ़ाते हैं एसेंशियल ऑयल
जानकार बताते हैं की एसेंशियल ऑयल महिलाओं और पुरुषों की प्रजनन क्षमता पर तो सकारात्मक प्रभाव डालते ही है, साथ ही उनमें कामेच्छा तथा सेक्स हार्मोन को भी बढ़ाते हैं। चूंकि तनाव को यौन उत्तेजना में कमी आने का एक मुख्य कारण माना जाता है , ऐसे में इस प्रकार के तेल की खुशबू न सिर्फ साथियों में तनाव कम करती है साथ ही उनमें लगाव भी बढ़ाती है।
यहीं नहीं जानकार मानते हैं कुछ विशेष एसेंशियल ऑयल की मालिश जननांगों में तनाव को करने में सक्षम होती हैं, जिसके कारण इन अंगों को उत्तेजित होने में भी मदद मिलती है। इसके अलावा इन तेलों से शरीर की मालिश करने से शरीर में रक्त का संचार भी बढ़ता है।
हमारे यौनिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में जो एसेंशियल ऑयल उपयोगी होने हैं उनमें से कुछ इस प्रकार हैं।
चंदन का तेल
चंदन के तेल में कामोत्तेजक गुण मिलते हैं। जो कामेच्छा एवं शरीर की ऊर्जा बढ़ाने के लिए उपयोगी माने जाते हैं। यह ऑयल पुरुषों में हार्मोन असंतुलन की समस्या यानी हार्मोन को संतुलित करने का काम करता है।
जैस्मिन ऑयल
किसी अन्य सुगंधहीन तेल में कुछ बुंदे जैस्मिन के तेल की मिलाकर उसकी जांनाग पर मालिश करने से न सिर्फ पुरुष गुप्तांग मजबूत होते है, साथ ही पुरुषों की प्रजनन क्षमता भी बेहतर होती है।