दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sukhibhava

मंत्र जाप से घटती है हानिकारक बीटा तरंगे, IIT शोध में खुलासा मस्तिष्क पर होता है सकारात्मक प्रभाव - हरे कृष्ण मंत्र

IIT द्वारा किए गए शोध में सामने आया कि मंत्रों का जाप करने से मन को शांति मिलेगी और तनाव दूर होगा. IIT research से इस बात का पता लगा है कि मंत्र जाप से मस्तिष्क पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है, जिसकी वजह से रोग प्रतिरोधक क्षमता में (Chanting mantras increases immunity) वृद्धि होती है.

IIT Indore research shows chanting mantras positive effect . Chanting mantras positive effect on mind body also increases immunity
सांकेतिक फोटो

By

Published : Nov 15, 2022, 11:58 AM IST

Updated : Nov 15, 2022, 12:40 PM IST

मंत्रों में एक अलग ही शक्ति होती है और इनका प्रभाव तन-मन और आसपास के वातावरण पर भी स्पष्ट रूप से दिखाई पड़ता है. भारतीय संस्कृति में मन्यता है कि शास्त्रों में दिए गए मंत्रों का विशेष विधियों से उच्चारण करने पर विशेष प्रभाव दिखाई देते हैं. मंत्रो का सकारात्मक या नकारात्मक प्रभाव उसके उद्देश्य, क्रियान्वयन और उपयोग के तौर-तरीकों पर भी निर्भर करता है. मानव शरीर पर भी मंत्रों का असर निश्चित रूप से पड़ता है. इन्हीं तथ्यों के आधार पर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईटी इंदौर में एक शोध (IIT Indore research) कार्य किया गया, जिसके दौरान पता लगाया गया कि मंत्र जाप का किस तरह प्रभाव पड़ता है. IIT Indore research shows chanting mantras positive effect . Chanting mantras positive effect on mind body also increases immunity .

आईआईटी इंदौर शोध

आईआईटी इंदौर के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग (Electrical Engineering Department IIT Indore) द्वारा किए गए शोध में सामने आया कि, हरे कृष्ण मंत्र का 108 बार जाप का मस्तिष्क पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है, इसके उच्चारण से शांति व प्रसन्नता महसूस होती है और व्यक्ति के तनाव व चिंता मैं कमी आती है. IIT Indore Electrical Engineering Department द्वारा किए गए शोध के लिए टीम ने संस्थान के ही 37 लोगों का चयन किया था.

सांकेतिक फोटो

मंत्र जाप के पूर्व और बाद की स्थितियों का किया गया आकलन : शोध टीम प्रमुख डॉ राम बिलास पचोरी (Dr Ram Bilas Pachori ) के अनुसार, "दिमाग से मुख्यत पांच प्रकार के फ्रिक्वेसी बैंड वाले सिग्नल (Brain emits five types of frequency bands signals) निकलते हैं, इनमें अल्फा फ्रीक्वेंसी बैंड (Alpha frequency bands for peace and relaxation) शांति व सुकून के परिचायक होते हैं. बीटा फ्रिक्वेंसी की बैंड चिंता और तनाव (Beta frequency band shows anxiety and tension) प्रदर्शित करती है, जाप के बाद अल्फा बैंड की पावर बढ़ी (Mantra Chanting increases alpha band) व बीटा की पावर घटी (Mantra Chanting decrease Beta band) पाई गई. मस्तिष्क से निकलने वाले ईईजी सिग्नल (Brain EEG signals ) रिकॉर्ड करने उन्हें एक टोपी पहनाई गई, जिसमें 10 इलेक्ट्रोड लगे थे. जाप के पहले और बाद में 90-90 सेकंड तक समान अवस्था में मस्तिष्क के सिग्नल रिकॉर्ड किए गए."

आईआईटी इंदौर शोध

रोग प्रतिरोधक क्षमता में होती है वृद्धि
शोध कार्य के दौरान सामने आया कि मस्तिष्क पर मंत्र जाप का सकारात्मक प्रभाव (Positive effect of chanting mantras) पड़ता है जिससे व्यक्ति के शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता (Chanting mantras increases immunity) में भी वृद्धि होती है तनाव कम होने से और सुकून मिलने से कई बीमारियों का इलाज संभव है मानसिक पटल पर पड़ने वाले Positive effect से शरीर में होने वाली कई बीमारियों का उपचार किया जा सकता है.

सांकेतिक फोटो

ब्लड कैंसर से लड़ने के लिए आईआईटी इंदौर ने तैयार की दवा

Last Updated : Nov 15, 2022, 12:40 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details