बसंत की शुरुआत हो चुकी है अब धीरे-धीरे गर्मियों का मौसम भी आने लगा है. जब बात गर्मी के मौसम की आती है तो याद आता है खरबूजा. जिसमें पानी और पोषण दोनों ही भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. इसलिए चिकित्सक, जानकार तथा बड़े बुजुर्ग गर्मी के मौसम में इसका भरपूर सेवन करने की बात कहते हैं.
पोषण विशेषज्ञ डॉक्टर दिव्या शर्मा बताती हैं कि अपने आहार में हमें हमेशा मौसमी सब्जियों और फलों को प्राथमिकता देनी चाहिए क्योंकि उनमें उस मौसम के लिए जरूरी पोषण तथा गुण होते हैं. खरबूजे में भी गर्मी के मौसम में राहत देने के लिए जरूरी सभी तत्व मिलते हैं. जो इस मौसम में ना सिर्फ शरीर को ठंडा व हाइड्रेट रखते हैं बल्कि कई अन्य समस्यायों में भी राहत दिलाते हैं.
वह बताती हैं कि चूंकि इसमें लगभग 90% तक पानी, विटामिन और मिनरल्स पाए जाते हैं, इसलिए खरबूजे को गर्मी के मौसम के लिए आदर्श फल माना जाता है.
खरबूजे के पोषक तत्व
खरबूजे में पाए जाने वाले पोषक तत्वों की बात करें तो इसमें कैलोरी, फाइबर, प्रोटीन, फैट, विटामिन सी, विटामिन बी6, विटामिन के, विटामिन ए, पोटेशियम, मैग्नीशियम, एंटीऑक्सीडेंट और फोलेट सहित कई पोषक तत्व मिलते हैं. इसके अलावा खरबूजे में एंटी ऑक्सीडेंट तथा एडिनोसिन जैसे कई औषधीय गुण भी मिलते हैं.