मानसून के दस्तक देते ही मौसम सुहाना हो जाता है. ये मौसम अपने आप में रोमांच लेकर आता है, लोग इस मौसम का लुत्फ उठाने के लिए बारिश में भीगने लगते है. लेकिन ये मजा उनके लिए तब सजा बन जाता है जब उनके बाल टूटने और झड़ने लगते है. फिर बालों के झड़ने से तनाव होता है.
मानसून में आपको अपने बालों की खास देखभाल करने की जरूरत होती है. इसके लिए सबसे जरूरी है कि आप अपने बालों के टेक्सचर और जरूरत को समझें. मार्केट में बालों की देखभाल के लिए बहुत से प्रोटक्ट्स आते है और लोग इस पर हजारों रुपये लुटाते है. लेकिन लॉकडाउन में आप घर पर ही कुछ घरेलू टिप्स की मदद से अपने बालों को घना और मजबूत बना सकते है.
सावधानियां बरतें
- मानसून में जाने अनजाने भीग जाते है, इसके लिए घर जाकर अपने बालों को अच्छी तरफ सुखा लें, जिससे स्कैल्प पर नमी नहीं रहेगी.
- बालों को समय-समय पर शैंपू करें, जिससे स्कैल्प पर जमी गंदगी धुल जाएगी.
- मानसून के दौरान बालों में तेल लगाना न भूलें, इससे आपके बालों को पोषण मिलता रहेगा.
- बालों को प्रदूषण से बचाने के लिए दुपट्टे या स्कार्फ से सिर ढक कर बाहर निकलें.
- अपने बालों को मोटे कंघे से झाड़े, बाल कम झड़ेंगे.
- अपने तौलिये और कंघी को किसी से शेयर न करें.
- दिन में 8-10 ग्लास पानी पियें.
ऐसे करें देखभाल
1. तेल लगाएं:मानसून में बाल रूखे और बेजान हो जाते है. इस मौसम में लोग तेल लगाने से बचते है. ऐसे में आप नारियल तेल को गुनगुना कर नींबू का रस मिलाकर अच्छी तरह मसाज कर लें. 1 घंटे बाद माइल्ड शैंपू से बालों को धो लें.